ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग, शहर की सरकार का पब्लिक करेगी फैसला - CG CIVIC BODY ELECTION 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग का दिन है. जनता का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. CG Nikay Chunav

CG NIKAY CHUNAV
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में मतदान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 6:26 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 8:10 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में अब जनता के फैसले का दिन है. शहर की सरकार चुनने के लिए आज वोटिंग हो रही है. प्रदेश के 10 नगर निगम में वोटिंग है. जिसमें रायपुर नगर निगम, जगदलपुर नगर निगम, दुर्ग नगर निम, राजनांदगांव नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, धमतरी नगर निगम, रायगढ़ नगर निगम, कोरबा नगर निगम, रायगढ़ नगर निगम और चिरमिरी नगर निगम शामिल है. इन 10 नगर निगम के लिए वोटिंग है.

173 नगरीय निकाय में वोटिंग: छत्तीसगढ़ में कुल 173 नगरीय निकाय में वोटिंग है. दस नगर निगम के अलावा 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान है. कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के 05 वार्डों में उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र है. यहां लोग निकाय में अपने प्रत्याशी के पक्ष में फैसला कर रहे हैं.

मतदान को लेकर सिक्योरिटी टाइट: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के साथ साथ चुनाव में होमगर्ड के जवान भी तैनात हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ज्यादा वोटर्स वाले केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई है. कुल 173 निकायों में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है. संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.

छत्तीसगढ़ के दस नगर निगम में किनके बीच मुकाबला: एक नजर डालते हैं कि महापौर चुनाव के लिए दस नगर निगमों में किसके बीच मेन फाइट है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच है.

रायपुर नगर निगम: महापौर पद के लिए भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे के बीच मुकाबला है.

राजनांदगांव नगर निगम: महापौर पद के लिए भाजपा के मधुसूदन यादव और कांग्रेस के निखिल द्विवेदी के बीच टक्कर.

अंबिकापुर नगर निगम: महापौर पद के लिए कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की और भाजपा की मंजूषा भगत के बीच चुनाव.

कोरबा नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी की संजू देवी राजपूत और कांग्रेस की उषा तिवारी के बीच जंग.

दुर्ग नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू के बीच टक्कर.

जगदलपुर नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी के संजय पांडेय का मुकाबला कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू से है.

रायगढ़ नगर निगम : महापौर पद के लिए बीजेपी के जीवर्धन चौहान का मुकाबला कांग्रेस के जानकी काटजू से है.

धमतरी नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा की टक्कर विजय गोलछा से थी. यहां विजय गोलछा का नामांकन रद्द हो चुका है.

बिलासपुर नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी की पूजा विधानी का मुकाबला कांग्रेस के प्रमोद नायक से है.

चिरमिरी नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी के रामनरेश राय की टक्कर कांग्रेस के विनय जायसवाल से है.

15 फरवरी को आएंगे नतीजे: नगरीय निकाय चुनाव में 15 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस दिन फैसला होगा कि दस नगर निगमों सहित 173 नगरीय निकायों में जनता ने किसको चुना है. इसके साथ यह पता चलेगा कि किस राजनीतिक दलों के दावों में कितना दम था.

क्या थे पिछले निकाय चुनाव के नतीजे ?: 2019-2020 में हुए पिछले नगरीय निकाय चुनावों में, तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सभी 10 नगर निगमों में महापौर पदों पर कब्जा कर लिया था.उस समय अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव होते थे, जिसके तहत निर्वाचित पार्षद अपने बीच से महापौर और अध्यक्ष चुनते थे. इस अप्रत्यक्ष विधि प्रणाली को 2019 में तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने शुरू किया था. इस बार साय सरकार ने महापौर का चुनाव डायरेक्ट मेथड से कराने का फैसला लिया. इसी के तहत महापौर पद के लिए चुनाव हो रहा है.

महिला शक्ति की होगी लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी भूमिका, 11 फरवरी को महापौर सीट के लिए मतदान

पंजाब में मध्यावधि चुनाव होगा, कांग्रेस नेता रंधावा का बड़ा दावा

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते, 15 को आएंगे नतीजे

रायपुर: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में अब जनता के फैसले का दिन है. शहर की सरकार चुनने के लिए आज वोटिंग हो रही है. प्रदेश के 10 नगर निगम में वोटिंग है. जिसमें रायपुर नगर निगम, जगदलपुर नगर निगम, दुर्ग नगर निम, राजनांदगांव नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, धमतरी नगर निगम, रायगढ़ नगर निगम, कोरबा नगर निगम, रायगढ़ नगर निगम और चिरमिरी नगर निगम शामिल है. इन 10 नगर निगम के लिए वोटिंग है.

173 नगरीय निकाय में वोटिंग: छत्तीसगढ़ में कुल 173 नगरीय निकाय में वोटिंग है. दस नगर निगम के अलावा 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान है. कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के 05 वार्डों में उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र है. यहां लोग निकाय में अपने प्रत्याशी के पक्ष में फैसला कर रहे हैं.

मतदान को लेकर सिक्योरिटी टाइट: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के साथ साथ चुनाव में होमगर्ड के जवान भी तैनात हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ज्यादा वोटर्स वाले केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई है. कुल 173 निकायों में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है. संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.

छत्तीसगढ़ के दस नगर निगम में किनके बीच मुकाबला: एक नजर डालते हैं कि महापौर चुनाव के लिए दस नगर निगमों में किसके बीच मेन फाइट है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच है.

रायपुर नगर निगम: महापौर पद के लिए भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे के बीच मुकाबला है.

राजनांदगांव नगर निगम: महापौर पद के लिए भाजपा के मधुसूदन यादव और कांग्रेस के निखिल द्विवेदी के बीच टक्कर.

अंबिकापुर नगर निगम: महापौर पद के लिए कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की और भाजपा की मंजूषा भगत के बीच चुनाव.

कोरबा नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी की संजू देवी राजपूत और कांग्रेस की उषा तिवारी के बीच जंग.

दुर्ग नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू के बीच टक्कर.

जगदलपुर नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी के संजय पांडेय का मुकाबला कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू से है.

रायगढ़ नगर निगम : महापौर पद के लिए बीजेपी के जीवर्धन चौहान का मुकाबला कांग्रेस के जानकी काटजू से है.

धमतरी नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा की टक्कर विजय गोलछा से थी. यहां विजय गोलछा का नामांकन रद्द हो चुका है.

बिलासपुर नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी की पूजा विधानी का मुकाबला कांग्रेस के प्रमोद नायक से है.

चिरमिरी नगर निगम: महापौर पद के लिए बीजेपी के रामनरेश राय की टक्कर कांग्रेस के विनय जायसवाल से है.

15 फरवरी को आएंगे नतीजे: नगरीय निकाय चुनाव में 15 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस दिन फैसला होगा कि दस नगर निगमों सहित 173 नगरीय निकायों में जनता ने किसको चुना है. इसके साथ यह पता चलेगा कि किस राजनीतिक दलों के दावों में कितना दम था.

क्या थे पिछले निकाय चुनाव के नतीजे ?: 2019-2020 में हुए पिछले नगरीय निकाय चुनावों में, तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सभी 10 नगर निगमों में महापौर पदों पर कब्जा कर लिया था.उस समय अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव होते थे, जिसके तहत निर्वाचित पार्षद अपने बीच से महापौर और अध्यक्ष चुनते थे. इस अप्रत्यक्ष विधि प्रणाली को 2019 में तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने शुरू किया था. इस बार साय सरकार ने महापौर का चुनाव डायरेक्ट मेथड से कराने का फैसला लिया. इसी के तहत महापौर पद के लिए चुनाव हो रहा है.

महिला शक्ति की होगी लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी भूमिका, 11 फरवरी को महापौर सीट के लिए मतदान

पंजाब में मध्यावधि चुनाव होगा, कांग्रेस नेता रंधावा का बड़ा दावा

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते, 15 को आएंगे नतीजे

Last Updated : Feb 11, 2025, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.