सीएम भूपेश बघेल ने शरद पवार के इस्तीफे को लेकर कही ये बात - नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: शरद पवार ने आज नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पवार की इस घोषणा के बाद एक बार फिर देशभर के राजनैतिक पंडितों की नजर महाराष्ट्र की तरफ घूम गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से जब शरद पवार के इस्तीफे को लेकर पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ये मुझे मीडिया के माध्यम से ही मालूम चला है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने उम्र की वजह से दिया है या फिर अंदरूनी कोई बात है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है, तो मैं कोई प्रतिक्रिया दे नहीं पाऊंगा. वे बहुत वरिष्ट नेता हैं. मुख्यमंत्री रहे, केंद्रीय मंत्री रहे. उनके समकालीन कम ही नेता अब देश में बचे हैं, जो एक्टिव पालिटिक्स में हैं. लेकिन उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया. इसकी जानकारी मुझे नहीं है."