Chhattisgarh Mahtari Statue: बालोद में छत्तीसगढ़ महतारी की 11 फीट की मूर्ति का अनावरण - 11 feet Chhattisgarh Mahtari statue
🎬 Watch Now: Feature Video
बालोद: बालोद के नगर पालिका परिषद में बुधवार को छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल मूर्ति का अनावरण किया गया. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण के मौके पर आज संजारी विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा और नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा मौजूद थे. इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी और निकाय के सभी पार्षद मौजूद थे. मूर्ति अनावरण के बाद पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा का जन्मदिन भी मनाया गया. इस मौके पर विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि "आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच को हम जमीनी हकीकत देने में सफल हो पा रहे हैं. इसका श्रेय नगर पालिका टीम को जाता है. यह हमारे लिए गौरव का पल है. छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है." वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत हो. अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है." बता दें कि जिस जगह पर मूर्ति का अनावरण किया गया है. वो स्थान बालोद का हृदय स्थल है. यहां छत्तीसगढ़ महतारी की 11 फीट की मूर्ति का अनावरण किया गया है.