Chhattisgarh Elections: टिकट वितरण पर कांग्रेस में माथापच्ची का दौर, चरणदास महंत ने टिकट बटंवारे पर कही ये बड़ी बात - Chhattisgarh Elections
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है. आज रात रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की मीटिंग हो रही है. जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कुल 90 विधानसभा सीटों पर इस दौरान टिकट बंटवारे को लेकर फैसला हो सकता है. इस बात के संकेत विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने दिए हैं.
रायपुर में कांग्रेस का मेगा मंथन: गौरेला पेंड्रा मरवाही में आजादी का जश्न मनाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हेलीकॉप्टर से रायपुर चले गए. रायपुर में हो रही मीटिंग को लेकर कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी पार्टी जिताऊ उम्मीदवार पर दाव खेल सकती है.
चरणदास महंत ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई: आजादी के 76 साल पूरे होने पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होेंने लोगों से देश को और सुंदर और मजबूत बनाने की अपील की है. सब लोगों को मिलजुलकर रहने का संदेश दिया.