Bore Basi tihar: राजनांदगांव में मना बोरे बासी तिहार, मजदूरों का किया गया सम्मान - बोरे बासी तिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: सोमवार को मजदूर दिवस के अवसर पर राजनांदगांव नगर निगम ने गांधी सभा गृह में बोरे बासी तिहार का आयोजन किया. गांधी सभागृह में 100 से ज्यादा लोगों ने बोरे बासी का आनंद लिया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मजदूरों के साथ बैठकर बोरे बासी खाया और इस बासी की विशेषता को बताया. बोरे बासी त्यौहार के आयोजन में स्थानीय मजदूरों को सम्मानित किया गया.
बोरे बासी तिहार के आयोजन को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के मुखिया ने मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी तिहार मनाने की घोषणा की है. जिस पर आज मजदूरों को बुलाया गया और उनके साथ बोरे बासी खाने का आयोजन किया गया. बोरे बासी काफी पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक है."
बोरे बासी त्यौहार के आयोजन को लेकर नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार गुप्ता ने कहा कि "शासन के निर्देशानुसार बोरे बासी तिहार मनाया गया है. इस अवसर पर स्थानीय मजदूरों का सम्मान किया गया और उनके साथ बैठकर सभी जनप्रतिनिधियों ने बोरे बासी का लुत्फ उठाया."