दुर्ग : दुर्ग नगर निगम मेयर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. दोनों ही दलों के मेयर प्रत्याशियों ने सोमवार को अपने नामांकन का पहला सेट जमा किया. इसके बाद दूसरा सेट मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन के बाद जमा करेंगे. बात यदि दुर्ग निगम की करें तो 60 वार्डों में पार्षद और मेयर का चुनाव होना है. मेयर पद के लिए बीजेपी की ओर से अलका बाघमार और कांग्रेस की ओर से प्रेमलता साहू चुनाव मैदान में है.
दोनों प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन : दोनों प्रत्याशियों ने 27 जनवरी सोमवार को दुर्ग कलेक्टोरेट में आकर अपना नामांकन फार्म लेकर पहला सेट जमा किया.28 जनवरी को नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है. इसलिए दोनों ही प्रत्याशी मंगलवार को पूरे धूमधाम के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन का दूसरा सेट जमा करेंगे.इस दौरान उनके साथ दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
कौन है अलका बाघमार ?: दुर्ग निगम की बीजेपी प्रत्याशी अलका बाघमार ग्रेजुएट हैं. वो कई सालों से सक्रिय कार्यकर्ता हैं. दुर्ग निगम में वार्ड 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अलका महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले से बीजेपी की उपाध्यक्ष हैं. भाजपा उम्मीदवार अलका बाघमार दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं. अलका बाघमार मेयर पद के लिए उम्मीदवार के रूप में सांसद विजय बघेल की पसंद भी थीं. उनकी दुर्ग निगम क्षेत्र में अच्छी पकड़ और छवि भी है.
प्रेमलता साहू भी कम नहीं : इन सबके बीच कांग्रेस ने साहू कार्ड खेला है. कांग्रेस में यूं तो ओबीसी वर्ग से कई महिला प्रत्याशियों ने अपना दावा किया था. लेकिन कांग्रेस ने साहू समाज को साधने के लिए प्रेमलता पोषण साहू को महापौर का प्रत्याशी बनाया है. प्रेमलता साहू काफी समय से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में हैं. वर्तमान में बोरसी की पार्षद हैं. प्रेमलता के पति भूषण साहू भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और दुर्ग में पार्षद भी रहे हैं.वहीं प्रेमलता साहू भी पार्षद हैं. उनके नाम को खुद दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने आगे बढ़ाया है. वो उनकी करीबी हैं.उनके पति भी कांग्रेस में लंबे समय से राजनीति में रहे हैं.
![Durg Municipal Body Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-01-2025/naamaankan_27012025153515_2701f_1737972315_874.jpg)
11 फरवरी को होना है मतदान : नगरीय निकान चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. इस दिन मतदाता चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 15 फरवरी को मतगणा के बाद चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. मतदान शांति पूर्वक हो इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है.
प्रत्याशियों के साथ विधायक महापौर भी पहुंचे : सोमवार को नामांकन जमा करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी अलका बाघमार के साथ दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव साथ पहुंचे.वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी प्रेमलता साहू के साथ निवर्तमान महापौर धीरज बाकलीवाल पहुंचे. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया.
छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज हैं आमने सामने
बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर खेला दांव, युवाओं के बीच हैं लोकप्रिय