दुर्ग: सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उसे बेचने वाले एक शातिर गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, फर्जी ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड को भी जब्त किया है. मामले में सभी दस आरोपियों के विरुद्ध 420 467,680के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हें न्यायालय के सामने पेश कर दिया गया है.
जांच में हुआ बड़ा खुलासा : दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जमीन जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु के द्वारा खाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अरविंद भाई और के धनराजू ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे अवैध तरीके से बेच दिया है. जिस पर अपराध दर्ज कर मामले में पुलिस ने जांच की.
जांच में ये मामला बड़े रूप से सामने निकलकर आया. ये सभी बाबा दीप सिंह नगर की 0.23 हेक्टेयर शासकीय जमीन की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर उसकी रजिस्ट्री करने के लिए फर्जी लोगों को खड़ा कर आसानी से कागजात बनवा लिए थे. पावर ऑफ अटॉर्नी देने के लिए दो फर्जी गवाहों को भी कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया.बड़े ही आसानी से सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का काम में लगे रहे- जितेंद्र शुक्ला,एसपी
पुलिस के मुताबिक जब दस्तावेजों की जांच की गई तब इस गिरोह के कारनामे का पर्दाफाश हुआ. जिसके बाद इस धांधली में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ 420 बी 467 468 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है.जहां से इन्हें जेल दाखिल किया गया है.
![government land Fraud Accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/cg-drg-01-jameen-ke-mamle-mein-aaropi-girftar-vis-btya-cgc10113_05022025164947_0502f_1738754387_357.jpg)
![government land Fraud Accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/cg-drg-01-jameen-ke-mamle-mein-aaropi-girftar-vis-btya-cgc10113_05022025164947_0502f_1738754387_170.jpg)
सशक्त एप बना अपराधियों के लिए पुलिस का नया हथियार, चोरी के कई वाहन बरामद
चोर कार से जाते थे चोरी करने, दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गिरोह