MCB News: भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की मैराथन बैठक, 405 मंडलों का लेगी जायजा - भाजपा सरगुजा संभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मोड में आ गई है. जिले के भरतपुर में भाजपा के संभागीय प्रभारी अखिलेश सोनी जनकपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. विधानसभा चुनाव पास आते ही दोनों ही पार्टियां अपने अपने स्तर पर लगातार जनता की नस टटोलने में लगी हुई हैं. भाजपा के सरगुजा सम्भाग के प्रभारी अखिलेश सोनी ने मंगलवार को जनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की.
भाजपा सरगुजा संभाग के प्रभारी अखिलेश सोनी ने कहा कि "विधानसभा चुनाव को लगभग चार महीने बचे हैं. हम भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को और मजबूत करने के लिये काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 405 मंडलों में भाजपा की स्थिति है जानने के लिए पार्टी मैराथन बैठक कर रही है. प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चर्चा की जाएगी. हम उन कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे और चर्चा करेंगे कि वो कितना मजबूत हैं. उन सभी को लेकर भाजपा विधानसभा में उतरेगी. क्षेत्र की समस्याओं को टटोलने के लिए भाजपा लगातार विधानसभा में बैठकों का दौर चल रहा है."
विधानसभा चुनावों को लेकर अब पार्टियां लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस आपने विकासकार्यों के दम पर चुनाव जीतने का दावा कर रही है. वहीं भाजपा सरकार पर धर्मांतरण, शराब घोटाला, पएससी रिजल्ट घोटाला जैसे मुद्दों को लेकर चुनावी रण में उतरेगी.