धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. कड़ी सुरक्षा और बेहतर इंतजामों के बीच वोटर मतदान करने पहुंच रहे हैं. धमतरी से बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी रामू रोहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. रामू रोहरा ने कहा कि अगर वो जीतते हैं तो उनका फोकस सिर्फ विकास पर केंद्रित होगा. रोहरा ने कहा कि अगर यहां से कोई कांग्रेस का प्रत्याशी होता भी तो बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं होती.
विजय गोलछा का नामांकन हुआ था रद्द: कांग्रेस की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी के तौर विजय गोलछा ने नामांकन किया था. बीजेपी की आपत्ति के बाद विजय गोलछा का नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया. भले ही कांग्रेस के प्रत्याशी का नामांकन यहां रद्द हो गया है लेकिन बीजेपी को चुनौती देने के लिए 7 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. नगर निगम के तहत आने वाले 40 वार्डों की बात की जाए तो कांग्रेस - बीजेपी और निर्दलीय सहित 116 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जोश: धमतरी में मतदाताओं की संख्या 73 हजार 33 है. 15 फरवरी को जब ईवीएम खुलेंगे तब मैदान में उतरे सारे प्रत्याशियो के दावों का दम दिखाई पड़ेगा. रामू रोहरा का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकाल में कोई भी विकास का काम सही से नहीं हुआ. रोहरा ने दावा किया अगर कमल खिलता है तो वो विकास के काम पर फोकस करेंगे.