BJP retaliates on Bageshwar Dham बागेश्वर धाम पर सीएम भूपेश के बयान पर बीजेपी का पलटवार

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने चमत्कार दिखाने वाले को जादूगर बताया था. दूसरे समुदाय के लोगों के हिंदू समुदाय में प्रवेश करने पर वर्ण व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे थे. सीएम भूपेश बघेल के इस बयान को लेकर भाजपा ने जवाब दिया है.भाजपा नेताओं का कहना है कि ''आज से धर्म परिवर्तन हो रहा है. इस्लाम समाज के लोग हिंदू समाज में आ रहे हैं. यहां कोई ऊंच-नीच नहीं है सब एक समान है. यह चमत्कार नहीं तो क्या है चंगाई सभा में क्या हो रहा है. उस पर यह लोग कुछ क्यों नहीं बोलते हैं. भाजपा नेताओं का यह बयान सोमवार को रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित राम कथा के अंतिम दिन ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सामने आया है.''


पूर्व बीजेपी सांसद नंदकुमार साय ने कहा कि ''यह राम कथा संपूर्ण देश को एक नए सनातन चिंतन से अभिभूत है. उसमें प्रवेश करा दिया है.इस भारत में नए युग का सृजन हुआ है. हमारे ऋषियों ने कहा है कि इस देश को सनातन को मजबूत करो और संपूर्ण विश्व में मानवता की सेवा को आगे बढ़ाओ.वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वालों को नंद कुमार साय ने कहा कि ''वे घबराए हुए लोग हैं उन्हें लगता यही चलता रहा तो उनका क्या होगा. दरअसल में देश के सनातन धर्म सनातन चिंतन को ठीक करने का और उसको और ऊंचा उठाने का एक अभियान है एक यज्ञ शुरू हुआ है.''

वहीं धर्म परिवर्तन को लेकर नंद कुमार साय ने कहा कि ''धर्म परिवर्तन की बात की जाए तो कल से ही शुरू हो गया. जो लोग इस्लाम को मानते थे. आज सनातन को मान रहे हैं. यह इसकी प्रारंभिक पृष्ठभूमि है.आगे यह बहुत होने वाला है.''

सीएम बघेल ने पूछा हैं हिंदू समाज में चार वर्ण है. ईसाई और मुस्लिम का धर्म परिवर्तन कराने के बाद आप उसे किस वर्ण में शामिल करेंगे. इस पर नंद कुमार साय ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म को मानते हैं. वह सारे सनातनी हैं यहां कोई छोटा नहीं. कोई बड़ा नहीं. सब एक हैं.एक युग में है. एक लाइन में है.कोई अलग नहीं है, कोई श्रेणी नहीं है.

पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस राम कथा के आयोजन को लेकर कहा कि ''बहुत आनंद आ रहा है. भगवान की शक्ति से भगवान की भक्ति से लोगों के जीवन में सुख समृद्धि शांति देने का काम बागेश्वर धाम बाबा कर रहे हैं.वहीं धीरे शास्त्री को चुनौती देने वालों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''चुनौती देने वाले देते रहते हैं. हमारे सनातन धर्म अध्यात्मिकता और हिंदू धर्म की जो ताकत है. इससे परिलक्षित होती है. हमारे देवी देवता हैं. हमारी ईश्वर और भगवान सब के दुख दर्द को दूर करने वाले हैं. चुनौतियां तो लोग देते रहते हैं,देते रहेंगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.''

वहीं मुख्यमंत्री चमत्कार दिखाने वालों की तुलना जादूगर से करने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''जो सिद्धि है वहीं चमत्कार है. लोग जब बड़ी-बड़ी चंगाई सभा करते हैं.तो नहीं बोलते हैं. यह तो भगवान का चमत्कार है.हनुमान जी का चमत्कार है जिसकी वजह से यह सब हो रहा है.''

ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri Controversial Statement: "कम कपड़े पहनना मॉडर्न जमाना है तो हमारी भैंसिया पहले से मॉडर्न है"

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईसाई और मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा ''धर्म परिवर्तन कर हिंदू समाज में शामिल होने वालों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने पूछा था कि हिंदू समाज में वर्ण व्यवस्था है.जिसमें चार वर्ण है. इन चारों  में से दूसरे समुदाय के लोगों के धर्म परिवर्तन के बाद उन्हें किस वर्ण में शामिल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार वाले सवाल पर कहा था ऋषि-मुनियों को सिद्धि प्राप्त होती है. लेकिन वे ऐसे चमत्कार नहीं दिखाते यह तो जादूगर का काम है.''

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.