कोंडागांव में बिजली बिजल हाफ योजना पर फुल सियासत ! - बीजेपी ने किया बिजली ऑफिस का घेराव
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य लता उसेंडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने रैली निकालकर बिजली विभाग का घेराव किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी की. आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने बिजली ऑफिस के सामने बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. लता उसेंडी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "विगत चुनाव के समय कांग्रेसियों ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाया था कि यदि उनकी सरकार बनी तो बिजली बिल हाफ होगा. लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन आज सुरक्षा निधि के नाम से बिजली विभाग आम जनता को लूट रही है. ऐसे में आम जनता के हितों की बात करने वाली कांग्रेस सरकार चुप बैठी है. भाजपा आम जनता का दुख समझती है इसलिए आज भाजपा द्वारा बिजली विभाग का घेराव किया गया है ताकि आम जनता को राहत मिल सके." इसके साथ ही बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौपकर सुरक्षा निधि को समाप्त करने व जनता को राहत देने की बात कही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST