MCB: तेंदूपत्ता संग्राहकों के हक के लिए सड़क पर उतरी बीजेपी - केल्हारी रेंज कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18507004-thumbnail-16x9-samp.jpg)
एमसीबी: जिले के केल्हारी क्षेत्र में भाजपा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर केल्हारी रेंज कार्यालय का घेराव किया. दरअसल, भाजपा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की मांग को लेकर केल्हारी में जमकर प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ता रेंज कार्यालय में पहुंचे. यहां पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम बघेल के नाम ज्ञापन वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से मुश्किल से दो या तीन दिन तेंदू पत्ता खरीदी होती है. जब भाजपा की सरकार थी, तब दस से पंद्रह दिन तेंदूपत्ता खरीदी होती थी. आज कहीं न कहीं इस क्षेत्र के हितग्राहियों का नुकसान हो रहा है. क्षेत्र जनजाति क्षेत्र है. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेंदू पत्ता तोड़ाई होता है. तेंदूपत्ता तोड़ाई मामले में सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध के दौरान कहा कि सरकार जागे और इन क्षेत्रों में काम 15 दिनों तक बढ़ाये. साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस भी दे.