कोंडागांव में लता उसेंडी ने कांग्रेस को घेरा, कहा घोटालों का गढ़ बना छत्तीसगढ़ - bjp leader lata usendi
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: पूर्व मंत्री लता उसेण्डी ने आज प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के 4 वर्षो में हुए वादाखिलाफी और अन्य मुद्दे पर सरकार को घेरा. lata usendi targets congress government जिसमें उन्होंने कहा कि "भूपेश सरकार के इस चार वर्ष के शासन में प्रदेश में चारो तरफ हताशा, निराशा, भय और आतंक व्याप्त है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. दिनदहाडे प्रदेश में हत्याएं लूटपाट हो रही हैं. अबोध बालिकाओं के साथ अनाचार, हत्या लूट डकैती की घटनाएं रोज का काम हो गयी हैं. प्रदेश में ठगी का स्टार्टअप चल रहा है. गांजा तस्करी, ब्राउन शुगर, नशीली दवाओं का गढ़ बन चुका है छत्तीसगढ़. ईडी और आईटी विभाग की लगातार कार्रवाईयों से नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं जिससे छत्तीसगढ़ शर्मिंदा हैं. kondagaon news update छत्तीसगढ़ घोटालों का गढ़ बन गया है, कानून व्यवस्था लचर है, रोजगार पर लगातार झूठ बोला जा रहा है. छत्तीसगढ़ में आत्महत्याओं का दौर चल रहा है. 16 लाख गरीबों का घर छीना गया है. धान खरीदी में गड़बड़ी, वादाखिलाफी जैसे कई कांग्रेस की विफलताएं रही हैं इन चार वर्षों में." congress government gaurav diwas
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST