Bastar police took out flag march: होली त्यौहार को देखते हुए बस्तर पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च - Holi festival 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर: होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए और शहर में सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए आज बस्तर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. यह फ्लैग मार्च जगदलपुर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी और वापस इस फ्लैग मार्च का समापन जगदलपुर के सिटी कोतवाली थाना में किया गया.
होलिका दहन के दिन मेला को लेकर पुलिस अलर्ट: दरअसल बस्तर जिले के माड़पाल तारापुर और ककनार में प्रतिवर्ष धूमधाम से होलिका दहन किया जाता है. इस होलिका दहन के दिन मेला का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें शामिल होने के लिए बस्तर जिले के अलग-अलग गांव से ग्रामीण हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस शहर में निकालेगी फ्लैग मार्च: बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि "शहर में फ्लैग मार्च की व्यवस्था प्रतिवर्ष की भांति आज भी की गई. ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान माड़पाल और तारापुर इन दोनों स्थानों पर आज होलिका दहन है और अन्य स्थानों पर कल होलिका दहन किया जाना है. इन सभी स्थानों पर पुलिस की मौजूद रहे, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही. इस सभी चीजों को देखते हुए व्यवस्थित गाड़ियों का क्रम और जिन स्थानों पर पैदल मार्च करना है, उन स्थानों को चिन्हित किया गया है."