Dantewada: बस्तर सांसद दीपक बैज ने की प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - बस्तर सांसद दीपक बैज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18137332-thumbnail-16x9-k.jpg)
दंतेवाड़ा: शुक्रवार को बस्तर सांसद दीपक बैज दंतेवाड़ा पहुंचे. इस दौरान बस्तर सांसद भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर बरसे. बस्तर सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया कि "मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के बड़े बड़े नेता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और जन स्वीकार्यता से विचलित हैं. वे राहुल गांधी के खिलाफ साजिश दर साजिश रचते चले जा रहे हैं और, उनकी छवि खराब करने की कोशिशों में लगे हुए हैं.
बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि "यह सारा खेल कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे अडानी मामले से देश का ध्यान भटकाने के लिए खेला जा रहा है. देश में सच बोलना और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना आज गुनाह हो गया है. जो ऐसा करता है, उसे तरह तरह से परेशान किया जाता है. सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुए सदन की कार्यवाही नहीं चलने देते. देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ."