ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट, 6 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर - CG NIKAY CHUNAV RESULT

नगरीय निकाय चुनाव के तहत हुए मतदान की गणना के लिए कोरबा में तैयारी पूरी कर ली गई है.

CG Nikay Chunav Result
नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2025, 4:10 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 4:16 PM IST

कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के तहत 11 फरवरी को मतदान के बाद अब जिले के सभी 6 निकायों में मतगणना की तैयारी तेज कर दी गई है. प्रदेश के सभी निकायों के वोटों की गिनती 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. कोरबा जिले के 6 निकायों में नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, नगर पालिका परिषद कटघोरा, नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा, नगर पंचायत पाली और नगर पंचायत छुरीकला शामिल हैं.

कोरबा में यहां होगी वोटों की गिनती : कोरबा जिले में मतगणना स्थल निर्धारित कर दिया गया है. नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका और नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा के वोटों की गिनती इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आई.टी.) कॉलेज झगरहा में होगी. जबकि नगर पालिका परिषद कटघोरा और नगर पंचायत छुरीकला की काउंटिंग शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में होगी. नगर पंचायत पाली की मतगणना मंगल भवन नगर पंचायत पाली में ही की जाएगी.

कोरबा में मतगणना की तैयारी पूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मतगणना के लिए अधिकारी नियुक्त : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी 6 नगरीय निकायों में मतगणना के लिए 6 रिटर्निंग आफिसर, 16 सहायक रिटर्निग आफिसर, 196 गणना पर्यवेक्षक और 196 गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं. सबसे अधिक उत्सुकता नगर पालिका निगम कोरबा के पार्षदों और महापौर की सीट को लेकर बनी हुई है.

नगर निगम कोरबा के लिए 67 टेबल : सबसे अधिक प्रतीक्षा नगर निगम कोरबा के परिणाम को लेकर हो रही है. कोरबा नगर निगम क्षेत्र में कुल 67 वार्ड हैं. मतगणना के लिए इतने ही टेबल भी लगाए हैं. ईवीएम की मतगणना के लिए 4 कक्ष में वार्डवार 67 टेबल लगाए गए हैं. रिटर्निग ऑफिसर द्वारा डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से एक कमरे में 7 टेबल लगाए गए हैं.

CG Nikay Chunav Result
मतगणना को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार (ETV Bharat Chhattisgarh)

माना जा रहा है कि पार्षदों के परिणाम जल्दी आएंगे, जबकि अंत में महापौर के चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो सकती है. एक राउंड में आधे घंटे से 45 मिनट का समय लगता है.

अन्य निकायों के लिए ऐसी व्यवस्था : इसी तरह नगर पालिक परिषद दीपका में मतगणना के लिए 21 टेबल, बांकमोंगर में वार्डवार 30 टेबल, कटघोरा में वार्डवार 15 टेबल, नगर पंचायत छुरीकला में 01 कक्ष में वार्डवार 15 टेबल, नगर पंचायत पाली में 01 कक्ष में वार्डवार 15 टेबल लगाई जाएगी.

नगरीय निकायों के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. 15 फरवरी को सुबह 8 बजे से ही कर्मचारियों को प्रवेश मिलने लगेगा. हर वार्ड के लिए एक टेबल लगाया गया है. वार्डवार टेबल लगाए गए हैं. एक बूथ में अधिकतम 6 बूथ हैं. इसलिए 6 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी. हमारी तरफ से तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है : मनोज कुमार लहरे, रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पालिका निगम कोरबा

सबसे पहले डाकमत पत्रों की होगी गणना : स्ट्रांग रूम को निर्धारित समय पर प्रेक्षक, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी और राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष खोला जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. रिटर्निंग ऑफिसर सबसे पहले डाक मतपत्र में महापौर/अध्यक्ष पद के लिए मिले निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना करेंगे. जिसके बाद एक-एक कर सभी वार्डों के लिए मिले निर्वाचन कर्तव्य मत पत्रों की गणना की जाएगी.

पुलवामा के शहीदों को नमन, वीर जवानों के बलिदान को किया याद
छत्तीसगढ़ के निकायों में किस दल का होगा महापौर, रायपुर नगर निगम में किसके सिर ताज, प्रश्न कुंडली ने खोला राज
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के तहत 11 फरवरी को मतदान के बाद अब जिले के सभी 6 निकायों में मतगणना की तैयारी तेज कर दी गई है. प्रदेश के सभी निकायों के वोटों की गिनती 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. कोरबा जिले के 6 निकायों में नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, नगर पालिका परिषद कटघोरा, नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा, नगर पंचायत पाली और नगर पंचायत छुरीकला शामिल हैं.

कोरबा में यहां होगी वोटों की गिनती : कोरबा जिले में मतगणना स्थल निर्धारित कर दिया गया है. नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका और नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा के वोटों की गिनती इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आई.टी.) कॉलेज झगरहा में होगी. जबकि नगर पालिका परिषद कटघोरा और नगर पंचायत छुरीकला की काउंटिंग शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में होगी. नगर पंचायत पाली की मतगणना मंगल भवन नगर पंचायत पाली में ही की जाएगी.

कोरबा में मतगणना की तैयारी पूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मतगणना के लिए अधिकारी नियुक्त : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी 6 नगरीय निकायों में मतगणना के लिए 6 रिटर्निंग आफिसर, 16 सहायक रिटर्निग आफिसर, 196 गणना पर्यवेक्षक और 196 गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं. सबसे अधिक उत्सुकता नगर पालिका निगम कोरबा के पार्षदों और महापौर की सीट को लेकर बनी हुई है.

नगर निगम कोरबा के लिए 67 टेबल : सबसे अधिक प्रतीक्षा नगर निगम कोरबा के परिणाम को लेकर हो रही है. कोरबा नगर निगम क्षेत्र में कुल 67 वार्ड हैं. मतगणना के लिए इतने ही टेबल भी लगाए हैं. ईवीएम की मतगणना के लिए 4 कक्ष में वार्डवार 67 टेबल लगाए गए हैं. रिटर्निग ऑफिसर द्वारा डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से एक कमरे में 7 टेबल लगाए गए हैं.

CG Nikay Chunav Result
मतगणना को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार (ETV Bharat Chhattisgarh)

माना जा रहा है कि पार्षदों के परिणाम जल्दी आएंगे, जबकि अंत में महापौर के चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो सकती है. एक राउंड में आधे घंटे से 45 मिनट का समय लगता है.

अन्य निकायों के लिए ऐसी व्यवस्था : इसी तरह नगर पालिक परिषद दीपका में मतगणना के लिए 21 टेबल, बांकमोंगर में वार्डवार 30 टेबल, कटघोरा में वार्डवार 15 टेबल, नगर पंचायत छुरीकला में 01 कक्ष में वार्डवार 15 टेबल, नगर पंचायत पाली में 01 कक्ष में वार्डवार 15 टेबल लगाई जाएगी.

नगरीय निकायों के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. 15 फरवरी को सुबह 8 बजे से ही कर्मचारियों को प्रवेश मिलने लगेगा. हर वार्ड के लिए एक टेबल लगाया गया है. वार्डवार टेबल लगाए गए हैं. एक बूथ में अधिकतम 6 बूथ हैं. इसलिए 6 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी. हमारी तरफ से तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है : मनोज कुमार लहरे, रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पालिका निगम कोरबा

सबसे पहले डाकमत पत्रों की होगी गणना : स्ट्रांग रूम को निर्धारित समय पर प्रेक्षक, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी और राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष खोला जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. रिटर्निंग ऑफिसर सबसे पहले डाक मतपत्र में महापौर/अध्यक्ष पद के लिए मिले निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना करेंगे. जिसके बाद एक-एक कर सभी वार्डों के लिए मिले निर्वाचन कर्तव्य मत पत्रों की गणना की जाएगी.

पुलवामा के शहीदों को नमन, वीर जवानों के बलिदान को किया याद
छत्तीसगढ़ के निकायों में किस दल का होगा महापौर, रायपुर नगर निगम में किसके सिर ताज, प्रश्न कुंडली ने खोला राज
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
Last Updated : Feb 14, 2025, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.