बलौदाबाजार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 75 लीटर महुआ शराब और लाहन किया जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजारः जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी पुलिस ने देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार को छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान आबकारी विभाग ने 75 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब और 2500 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है. आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेजराम बांधे अपने मकान में अवैध शराब बना रहा है. जानकारी मिलने पर आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह टीम के साथ निकल पड़े. देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 12 पॉलीथीन में भरी 5-5 लीटर महुआ शराब, 3 पीले रंग की केन में 5 लीटर शराब यानी कि कुल 75 लीटर महुआ शराब बरामद जब्त की गई. पुलिस ने 2500 किलोग्राम महुआ लाहन भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं लाहन को पुलिस टीम ने नष्ट कर दिया है.