मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में बहुरूपिया प्रतियोगिता, ऐसे जमा रंग - बहुरूपिया प्रतियोगिता
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन के मौके पर बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया Bahurupiya Competition in Manendragarh. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दूर दूर से कलाकार यहां पहुंचे Manendragarh Bharatpur Chirmiri . इस कार्यक्रम में जिले के भरतपुर विधायक व मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के विधायक सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 64 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन पूरे नगर में घूम घूम कर किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर से आये विनोद तिवारी जो पर्यटन मंडल के सदस्य हैं उन्होंने इस प्रतियोगिता की तारीफ की mcb latest news.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST