Chandramouleshwar Shobha Yatra: राजनांदगांव में निकाली गई बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर की भव्य शोभायात्रा - Baba Mahakal Chandramouleshwar
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज पर राजनांदगांव में भी बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर पालकी शोभायात्रा निकाली गई. पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले. इस भव्य शोभायात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हुए. साथ ही कई जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए. हजारों की तादाद में बाबा के भक्त बाबा की शोभायात्रा में शामिल हुए. राजनांदगांव के ग्राम सिंघोला स्थित श्री राजेश्वर महाकाल मंदिर समिति और महाकाल सेना के संयुक्त तत्वधान में हर साल के तरह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज शोभायात्रा निकाली गई. सावन के पहले सोमवार को निकली इस शोभायात्रा में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही थी. शोभायात्रा का शुभारंभ राजनांदगांव शहर के हाट बाजार क्षेत्र से महाआरती के बाद किया गया. इस महाआरती में राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख सहित कई नेता शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान भगवान शिव पार्वती सहित नंदी और अन्य वेशभूषा में श्रद्धालु शामिल हुए.