Dhamtari News: सिहावा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट - ठगी करने वाले अरेस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी : जिले में पशु चिकित्सा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से पांच लाख अस्सी हजार ठगी करने वाले चार आरोपियों को धमतरी जिले के सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अब भी फरार है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ''सिहावा थाना इलाके के कैंटतराई निवासी युवक टिकेश्वर लहरे ने सिहावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया थी. पशु चिकित्सा विभाग बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 में नौकरी दिलाने के नाम पर तवेरा थाना रनचिरई निवासी भूपेंद्र चाणक्य और तिलक यादव,दुर्ग निवासी दीपक नायर उर्फ सुनील, अंबागढ़ निवासी मनोज रामटेके ने प्रार्थी से 5 लाख़ 80 हज़ार लिए थे.लेकिन साल भर बाद भी नौकरी नहीं लगी.इसके बाद चारों ने रुपए भी वापस नहीं किए. SP के निर्देश पर सिहावा पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी भूपेंद्र चाणक्य तवेरा निवासी बालोद, तिलक यादव तवेरा निवासी बालोद, मनोज रामटेके निवासी अरजकुंड मानपुर मोहला, दीपक नायर निवासी दुर्ग को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.Dhamtari Crime :