Ambedkar jayanti: शासकीय दफ्तरों से अम्बेडकर की तस्वीर गायब - बाबा साहब भीमराव अंबेडकर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18252121-thumbnail-16x9-k.jpg)
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. देश भर में जगह जगह कई कार्यक्रम आयोजित किये गए और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया. शासकीय कार्यालयों में पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो नजर आती थी. लेकिन अब ज्यादातर शासकीय कार्यालयों से संविधान निर्माता की फोटो गायब है.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर सरकारी दफ्तरों से गायब: मनेंद्रगढ़ और कोरिया के कई शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर तो लगी है, लेकिन संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर गायब है. मनेंद्रगढ़ कलेक्टर कार्यालय, एमसीबी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, विश्राम गृह, चिरमिरी नगर निगम कार्यालय में संविधान निर्माता की तस्वीर नहीं है. ऐसा ही हाल कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का है. कोरिया कलेक्टर कार्यालय में भी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नहीं है.