GPM News : बीपीएड और बीपीएड के चयन प्रक्रिया में हादसा, पेड़ का हिस्सा गिरने से छात्र को आई गंभीर चोट - शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही : DPAD BPAD की चयन प्रक्रिया के दौरान शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में पेड़ की टहनी छात्रों पर गिर गई.जिसमें एक छात्र को गंभीर चोट आई है. जिसे आननफानन में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. मामला पेण्ड्रा के शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय का है. जहां पर डीपीएड और बीपीएड के लिए चयन प्रक्रिया जारी है. चयन प्रक्रिया के दौरान मैदान में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कोरबा के रहने वाले छात्र एडी एंथोनी BPed चयन प्रक्रिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था.इस दौरान वो मैदान में एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ था. उसके साथ कुछ अन्य छात्र भी वहीं पेड़ की छांव में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.तभी पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर छात्रों पर गिरा.जिसकी चपेट में कई छात्र आए.लेकिन एडी एंथोनी गंभीर रुप से घायल हो गया. आननफानन में छात्र के साथ आए परिजनों ने खून में लथपथ छात्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.लेकिन इस घटना के बाद कोई भी जिम्मेदार अफसर ने छात्र का हालचाल नहीं पूछा. जबकि मौके पर कुछ छात्रों ने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं बोला.लेकिन मैदान में किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं होने की बात कही.जिसे लेकर छात्रों में नाराजगी है.
TAGGED:
गौरेला पेंड्रा मरवाही