Accident In Bastar: बस्तर के मिक्सर मशीन कारखाने में हादसा, लोहे के रैक में दबकर एक मजदूर की मौत, एक घायल - वैष्णव इंजीनियरिंग के वर्कशॉप
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर: बस्तर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक मिक्सर मशीन कारखाने में एक शख्स की हादसे में मौत हो गई. यह हादसा सुबह के समय हुआ. जब मजदूर मिक्सर मशीन कारखाना, वैष्णव इंजीनियरिंग के वर्कशॉप में काम कर रहे थे. इस दौरान लोहे का एक बड़ा रेक अचानक मजदूरों पर गिर गया. जिसमें काम कर रहे दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे मजदूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच को शुरू किया.
वर्कशॉप के मालिक पर गंभीर आरोप: इस हादसे के बाद से लोगों में गुस्सा है. मृतक के परिजनों ने वर्कशॉप के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसी वजह से यह घटना हुई है. दूसरी तरफ वर्कशॉप के मालिक ने इस हादसे को दुर्भाग्यजनक बताया है. इस वर्कशॉप के मालिक रमन शर्मा ने कहा कि बीते 10 साल से रैक ठीक ठाक स्थान पर था. आज सुबह उस रैक के नीचे 16 मजदूर काम कर रहे थे. लेकिन उसी बीच रैक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे रैक गिर गया और हादसा हो गया. 14 मजदूर समय रहते इस रैक से निकलने में कामयाब रहे. लेकिन दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए. मेरे से जितना होगा मैं मृतक के परिजनों और घायल के परिजनों का मदद करूंगा. हादसे के बाद बोधघाट पुलिस ने जांच तेज कर दिया है.