ETV Bharat / state

लग्जरी कार में लाखों का नशे का सामान, पिपरिया पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करों को पकड़ा - GANJA SMUGGLING IN KAWARDHA

कबीरधाम पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है.

GANJA SMUGGLING IN KAWARDHA
कवर्धा गांजा तस्करी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 12 hours ago

कवर्धा: कबीरधाम के रास्ते गांजा तस्करी बहुतायत में होती है. कवर्धा पुलिस आए दिन गांजा तस्करी के मामले में पकड़ती भी है लेकिन फिर भी तस्कर बाज नहीं आ रहे. पिपरिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी गांजा तस्करी का खुलासा किया है.

लग्जरी कार में गांजा तस्करी: पिपरिया पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा पासिंग की एक काले रंग की लग्जरी कार में गांजा तस्करी की जा रही है. कार कवर्धा के ओर आ रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर बेरिकेडिंग लगातार गाड़ियों की तलाशी शुरू की. पुलिस ने एक लग्जरी कार की तलाशी ली तो उसकी डिक्की और सीट के नीचे से गांजा के पैकेट मिले.

कवर्धा पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

साढ़े 4 लाख का गांजा पकड़ाया: डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि अवैध नशा और गांजा की तस्करी के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिपरिया पुलिस को कार से 14.833 किलोग्राम गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत लगभग 4.50 लाख रुपए है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ओडिशा से एमपी ले जा रहे थे गांजा: तस्करी में पकड़े गया दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. पहले आरोपी का नाम भगवत मांझी है जो कोरापुट जिला ओडिशा का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम राजेश है, आरोपी की उम्र 34 साल है. यह भी कोरापुट का रहने वाला है. दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे लेकिन कबीरधाम पुलिस की सक्रियता के चलते धरे गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों के गांजा के साथ 6 लाख की कार और 24 हजार रुपये का मोबाइल फोन जब्त किया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नई ट्रांसफर पॉलिसी, शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति
गांजा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने वाहन किया राजसात
कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

कवर्धा: कबीरधाम के रास्ते गांजा तस्करी बहुतायत में होती है. कवर्धा पुलिस आए दिन गांजा तस्करी के मामले में पकड़ती भी है लेकिन फिर भी तस्कर बाज नहीं आ रहे. पिपरिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी गांजा तस्करी का खुलासा किया है.

लग्जरी कार में गांजा तस्करी: पिपरिया पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा पासिंग की एक काले रंग की लग्जरी कार में गांजा तस्करी की जा रही है. कार कवर्धा के ओर आ रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर बेरिकेडिंग लगातार गाड़ियों की तलाशी शुरू की. पुलिस ने एक लग्जरी कार की तलाशी ली तो उसकी डिक्की और सीट के नीचे से गांजा के पैकेट मिले.

कवर्धा पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

साढ़े 4 लाख का गांजा पकड़ाया: डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि अवैध नशा और गांजा की तस्करी के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिपरिया पुलिस को कार से 14.833 किलोग्राम गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत लगभग 4.50 लाख रुपए है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ओडिशा से एमपी ले जा रहे थे गांजा: तस्करी में पकड़े गया दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. पहले आरोपी का नाम भगवत मांझी है जो कोरापुट जिला ओडिशा का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम राजेश है, आरोपी की उम्र 34 साल है. यह भी कोरापुट का रहने वाला है. दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे लेकिन कबीरधाम पुलिस की सक्रियता के चलते धरे गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों के गांजा के साथ 6 लाख की कार और 24 हजार रुपये का मोबाइल फोन जब्त किया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नई ट्रांसफर पॉलिसी, शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति
गांजा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने वाहन किया राजसात
कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.