Surajpur News: आम आदमी पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप, कार्रवाई न होने से कार्यकर्ता नाराज - जिलाध्यक्ष रामा शंकर मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: आम आदमी पार्टी जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में अपनी धरती तलाश रही है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के ही पुराने कार्यकर्ता हूी पार्टी के पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल शनिवार को सूरजपुर में आम आदमी पार्टी का संभागीय सम्मेलन था. इसमें सरगुजा संभाग के सभी 6 जिले के कार्यकर्ता पहुंचे थे. पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के साथ दिल्ली से बुडारी विधायक और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरने की कोशिश: कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया गया, तो वही आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. शिकायतकर्ताओं के अनुसार एमसीबी के जिलाध्यक्ष रामा शंकर मिश्रा रेत माफियाओं से अवैध वसूली कर रहे हैं, जिसकी जानकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश और देश के पदाधिकारियों को भी दी गई है. इसके बाद भी रमाशंकर मिश्रा पर पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.