जन्माष्टमी पर बाल गायिका के साथ सुने, ओ कान्हा तेरा प्यार... - जन्माष्टमी
🎬 Watch Now: Feature Video
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. भक्तों ने जन्मोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि एक चीज है, जिसे आपको इस दिन याद करना चाहिए और वह है संगीत और भजन. क्योंकि भगवान श्री कृष्ण को संगीत से प्यार था. राधा और गोपियों के साथ उनकी लीलाएं पौराणिक कथाओं में लोकप्रिय हैं. इसलिए भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए संगीत से उत्तम और क्या हो सकता है. ऐसे में ईटीवी भारत के संग बाल भजन गायिका के साथ इस कृष्ण जन्मोत्सव पर सुनिए भजन ओ कान्हा तेरा प्यार. इसे गाया है बाल गायिका कोनिका ठाकुर ने.