धमतरी में 14 फीट के अजगर ने बकरे को बनाया निवाला - goat was eaten by python
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी जिले के सिहावा में एक अजगर बस्ती में घुस गया. करीब 14 फीट लंबे अजगर (14 feet long python) ने एक बाड़ी में घुस कर बकरे को निवाला बनाया. जैसे ही बकरे के मालिक ने ये सब देखा तो फौरन वन विभाव की मदद मांगी. वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद बकरे को अजगर की जकड़ से छुड़ाया गया. लेकिन तब तक बकरे की जान जा चुकी थी. इसके बाद वनविभाग ने अजगर को रिजर्व फॉरेस्ट में ले जाकर छोड़ दिया.