दंतेवाड़ा में धर्मांतरण के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाली जनजागरण पद यात्रा - dantewada
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मांतरण को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने दंतेवाड़ा में जन जागरण यात्रा निकाली. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता फरसपाल चौक से पदयात्रा निकालकर कलेक्टर ऑफिस परिसर में पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने नंदकुमार साय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं नंद कुमार साय ने कहा कि धर्मांतरण का विषय बस्तर के लिए चिंताजनक है. साथ ही कहा कि धर्मांतरण के मामले पर राज्य सरकार पूरी तरह मौन है. जिसके विरोध में आज हमने पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.