सरगुजा में मासूम की मौत, बेटी के शव को कंधे पर रखकर पैदल निकला पिता - father walks carrying daughter body
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा संभाग से दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया है. यहां इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची बुखार और पेट दर्द से पीड़ित थी. मामला लखनपुर का है. एंबुलेंस सुविधा न मिलने के कारण पिता अपनी बेटी का शव कंधे पर लेकर निकल पड़ा. हालांकि स्थानीय लोगों ने बाइक की व्यवस्था कर उसे घर पहुंचाया. पिता के कंधे पर बच्ची का हृदय विदारक दृश्य देख सबकी आंखें भर आयी. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने संज्ञान लिया. संयुक्त संचालक हेल्थ को कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने लखनपुर बीएमओ को हटाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग से शो काज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. रेड क्रॉस सोसायटी सरगुजा के माध्यम से लखनपुर में शव वाहन की व्यवस्था की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST