Dantewada Fagun Madai: गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण पर निकली मां दंतेश्वरी की डोली - बस्तर महाराजा कमल चंद भंजदेव
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फागुन मड़ई (Phagun madai Dantewada ) के दौरान लगभग दो साल बाद इस बार काफी भीड़ देखने को मिली. 800 से ज्यादा क्षेत्रीय देवी-देवता निमंत्रण के बाद यहां पहुंचे. विश्व प्रसिद्ध फागुन मड़ई के आठवें दिन मां दंतेश्वरी देवी के प्रथम पुजारी महाराजा कमल चंद भंजदेव ने परंपरा के अनुसार गर्भगृह में विधिविधान से पूजा अर्चना की. इस दिन मां नगर भ्रमण करती है. मां की डोली के पीछे-पीछे बस्तर महाराजा कमल चंद भंजदेव (Maharaja Kamal Chand Bhanjdev) और मंदिर के पुजारी का कारवां रहता है. पूरे नगर भ्रमण के बाद मां दंतेश्वरी की डोली को मंदिर लाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST