World Tourism Day: छत्तीसगढ़ का 'नालंदा', जो कराता है इतिहास से रूबरू - इतिहास से रूबरू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4563301-168-4563301-1569506299888.jpg)
छत्तीसगढ़ में भी कई बेहतरीन पर्यटक स्थल मौजूद हैं और इन्हीं में से एक है महासमुंद जिले में मौजूद सिरपुर. ये न केवल एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है, बल्कि प्राचीन और पुरातात्विक धरोहर भी है. यहां हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों के साथ ही विशाल बौद्ध विहार और मठ मौजूद है, जो इस शहर के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है.
शिवपुर महानदी के तट पर बसा एक पुरातात्विक स्थल है, जिसका प्राचीन नाम श्रीपुरा है. श्रीपुरा दक्षिण कौशल कि सोमवंशी पांडूवंशी राजाओं की राजधानी थी यह एक विशाल नगर था. महानदी के किनारे बसे होने के कारण प्राचीन काल में यहां एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र मौजूद था, खुदाई के दौरान नदी किनारे मिले ये बाजार इसकी गवाही देते हैं