पुलवामा अटैक के बाद न यहां बेचा जा रहा और न खरीदा जा रहा चीन का सामान - होली
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेली: यहां के लोगों ने होली पर चायनीज सामान का बहिष्कार किया है. होली को लेकर बाजार तो गुलजार है लेकिन इस बार चीन के सामान का बायकॉट है. चीन के रवैए से नाराज मुंगेली के लोगों ने होली पर चायनीज सामान का बहिष्कार किया है. होली को लेकर बाजार तो गुलजार है लेकिन इस बार चीन के सामान का बायकॉट है. यहां के व्यापारियों ने पुलवामा हमले के बाद चीन के रवैए को देखते हुए चाइनीज सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है.