धमतरी: कुरुद में तंत्र मंत्र के चक्कर में फंसकर एक शख्स ने 52 लाख 49 हजार गंवा दिए. पुलिस और पीड़ित के मुताबिक ठग ने कहा था कि वो पैसों की बारिश कराकर उसे अमीर बना देगा. पीड़ित को झांसे में लेकर आरोपी ने उससे 52 लाख अलग अलग खातों में यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करा लिए थे. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने बताया वो ऑनलाइन गेम खेलने का आदि है. पैसे हारने के बाद उसे पैसों की जरुरत थी इसलिए उसने ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
तंत्र मंत्र से पैसों की बारिश का दिया लालच: पुलिस ने बताया कि कुरूद के परवासनी ग्राम के रेखराम चंद्राकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में पीड़ित ने कहा कि मथुरा के एक शख्स जिसका नाम मोहन बाबा है. उसने तंत्र मंत्र के दम पर पैसों की बारिश का दावा किया और उससे 52 लाख ठग लिए. पीड़ित ने सारे पैसे फोन पे और गूगल पे के जरिए ट्रांसफर किए. शिकायत दर्ज होने के बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा गया.
फरीदाबाद से पकड़ा गया आरोपी: पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए ठग के कॉल लोकेशन को आधार बनाया. जांच में पता चला कि फर्जी बाबा का नाम सुनील ऊर्फ सोनू ऊर्फ अक्षय शर्मा है. आरोपी का ठिकाना फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सेक्टर 3 एरिया में है. पतासाजी करने के बाद धमतरी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस के सामने आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस बार बार लोगों को ताकीद करती है कि अंधविश्वास और फर्जी बाबाओं के चक्कर में नहीं फंसे. ठगों से सावधान रहें. इसके बावजूद लोग पैसों के लालच में अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं.