ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम अरुण साव का दावा, छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव में खिलेगा कमल - CG CIVIC AND PANCHAYAT ELECTIONS

डिप्टी सीएम अरुण साव ने निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत का दावा किया है.

CG CIVIC AND PANCHAYAT ELECTIONS
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2025, 10:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब जीत के दावे शुरू हो गए हैं. बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगामी चुनाव में जीत का दावा किया है. पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच उन्होंने कहा कि हम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में काम करने जा रहे हैं. इस साल को हमने अटल निर्माण वर्ष भी घोषित किया है. इसके साथ ही यह साल छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष भी है.

बुधवार से शुरू होगा नामांकन: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बुधवार से छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन का दौर शुरू हो गा. बीजेपी ने चुनाव की तैयारी कर ली है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया कि जिस तरह विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में कमल खिला है. उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. अरुण साव ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ काम करने की अपील की है. एक तरह से वन नेशन वन इलेक्शन के तर्ज पर हमने दोनों चुनाव एक साथ करने की मंशा जाहिर की थी. सरकार ने संकल्प लिया था. कमेटी बनाई थी और कमेटी ने हमारी मंशा को प्रमाणित किया. राज्य निर्वाचन आयोग में उसके अनुरूप ही चुनाव के तारीखों की घोषणा की है

नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का दावा (ETV BHARAT)

राज्य निर्वाचन आयोग ने एक साथ चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की है. जब नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अलग-अलग हुआ करते थे. उस समय 80 दिनों का आचार संहिता लगता था, लेकिन इस बार लगभग 35 दिनों के अंदर दोनों चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इससे समय की बचत संसाधन की बचत और लोगों के काम के लिए अधिक समय मिलेंगे.- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मोदी की गारंटी पूरी करने का दावा: डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया कि सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. हमने जनहित और राज्य हित में काम किया है. हमारी सरकार को बने लगभग 13 महीने हुए हैं. इन 13 महीनो में मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला वर्ष, जो विकास अवरुद्ध हो गया था उसे फिर से तेज गति से आगे बढ़ने का काम हम इस वर्ष करेंगे.

दिव्यांग संघ ने दी नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार की धमकी, छह सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

निकाय चुनाव के लिए कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, अफसरों को दिए गए टास्क

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब जीत के दावे शुरू हो गए हैं. बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगामी चुनाव में जीत का दावा किया है. पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच उन्होंने कहा कि हम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में काम करने जा रहे हैं. इस साल को हमने अटल निर्माण वर्ष भी घोषित किया है. इसके साथ ही यह साल छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष भी है.

बुधवार से शुरू होगा नामांकन: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बुधवार से छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन का दौर शुरू हो गा. बीजेपी ने चुनाव की तैयारी कर ली है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया कि जिस तरह विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में कमल खिला है. उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. अरुण साव ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ काम करने की अपील की है. एक तरह से वन नेशन वन इलेक्शन के तर्ज पर हमने दोनों चुनाव एक साथ करने की मंशा जाहिर की थी. सरकार ने संकल्प लिया था. कमेटी बनाई थी और कमेटी ने हमारी मंशा को प्रमाणित किया. राज्य निर्वाचन आयोग में उसके अनुरूप ही चुनाव के तारीखों की घोषणा की है

नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का दावा (ETV BHARAT)

राज्य निर्वाचन आयोग ने एक साथ चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की है. जब नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अलग-अलग हुआ करते थे. उस समय 80 दिनों का आचार संहिता लगता था, लेकिन इस बार लगभग 35 दिनों के अंदर दोनों चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इससे समय की बचत संसाधन की बचत और लोगों के काम के लिए अधिक समय मिलेंगे.- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मोदी की गारंटी पूरी करने का दावा: डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया कि सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. हमने जनहित और राज्य हित में काम किया है. हमारी सरकार को बने लगभग 13 महीने हुए हैं. इन 13 महीनो में मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला वर्ष, जो विकास अवरुद्ध हो गया था उसे फिर से तेज गति से आगे बढ़ने का काम हम इस वर्ष करेंगे.

दिव्यांग संघ ने दी नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार की धमकी, छह सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

निकाय चुनाव के लिए कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, अफसरों को दिए गए टास्क

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.