धमतरी : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लग गया है. वहीं, धमतरी में टिकट दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है. धमतरी में कांग्रेस कार्यालय में नजारा बेहद दिलचस्प दिखाई दिया. पार्षद और महापौर के अलग अलग दावेदार अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ा बजाते और आतिशबाजी करते राजीव भवन पहुंचे.
पर्यावक्षक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश : धमतरी में महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को कांग्रेस ने पर्यवेक्षक बनाया है. धमतरी के राजीव भवन में मंगलवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक नगरीय निकाय चुनाव के दावेदारों का आवेदन लेने पहुंचे, जिनका कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कार्यकाताओं की बैठक ली. बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए एकजूट होकर चुनाव लड़ने का संदेश दिया है.
चुनाव में भले ही एक व्यक्ति को टिकट मिले, लेकिन सभी पार्टी के साथ जुड़े रहें, निष्ठा के साथ कार्य करें. अगर टिकट नहीं मिलेगी तो भी पार्टी के लिए काम करना है. आगे दूसरे चुनाव में मौका मिल सकता है. पार्टी को आगे कैसे ले जाएं, इस पर चर्चा करें. रोज प्रत्येक घरों में जाकर जनसंपर्क करें. वाल पेटिंग कराएं. वाटसएप ग्रुप के माध्यम से लोगों तक पहुंचे. 8 से 10 कार्यकर्ता एक साथ वार्डो में जाएं : विनोद चंद्राकर, पर्यवेक्षक, कांग्रेस
"ओबीसी वर्ग के जिताऊ व्यक्ति को दे सकते हैं टिकट": कांग्रेस पर्यावेक्षक ने पिछड़ा वर्ग को निकाय व पंचायत चुनाव में छत्तीसगढ़ सरकार से पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं देने को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस पर्यावेक्षक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ओबीसी वर्ग के जिताऊ व्यक्ति को भी टिकट दिया जाएगा, चाहे वह किसी भी वर्ग से हो. इस मामले में पार्टी के प्रमुखों से बात करेंगे.
जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देंगे : टिकट वितरण से पहले पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक भेजे गए हैं, जो हर सीट के लिए 3 नाम का पैनल बनाएंगे, उन्हीं तीनों में से एक उम्मीदवार चुना जाएगा. कांग्रेस पर्यवेक्षक विनोद चंद्राकर ने बताया कि प्रत्याशी चयन के लिए जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दी जाएगी.
पर्यवेक्षक विनोद चंद्राकर ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद ही कांग्रेस चुनाव की तैयारी में जुट गई है. प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी का सर्वे जारी है. जो जिताऊ होगा, उसे टिकट दिया जाएगा. उसके लिए पार्टी पूरी मेहनत कर उसे जिताएगी : विनोद चंद्राकर, पर्यवेक्षक, कांग्रेस
पार्टी में जो गुटबाजी क्या कहा : कांग्रेस पर्यावेक्षक ने कहा कि पार्टी में जो गुटबाजी है, उसे शांत कराएंगे. हमारे पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रहे हैं. अगर कोई निष्ठा को तोड़ता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस चुनाव में युवाओं और महिलाओं को भरपूर मौका मिलेगा.