काव्य और संगीत की दुनिया में याद किए जाएंगे मनीष दत्त - Manish Dutt dies in bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6178060-thumbnail-3x2-alvida.jpg)
बिलासपुर: एक अलविदा गीत को लिखने वाले ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बिलासपुर की शान कहे जाने वाले और काव्य संगीत को अमर करने वाले काव्यभारती के संस्थापक मनीष दत्त अब इस दुनिया में नहीं रहे. दादा मनीष दत्त ने अपनी पूरी जिंदगी को काव्य संगीत के लिए समर्पित कर दी थी. उन्होंने हाल ही में आकाशवाणी के लिए एक अलविदा गीत लिखा था, लेकिन आकाशवाणी में प्रसारण होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन छोड़ गए अपने जीवन के वो लम्हे, जिन्हें हम याद करेंगे.