बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव ने 'अतिथि देवो भव:' की भावना को किया साकार - विदेशी सैलानी को दिया नया कैमरा
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर: भ्रमण के लिए आए एक विदेशी सैलानी से लूटपाट हुई थी. बता दें कि सैलानी के साथ होलिका दहन की रात लूट की घटना हुई थी. साथ ही इस घटना में उन्हें चोट आई थी. वहीं आरोपियों ने सैलानी से कैमरा, मोबाइल और 4 हजार रुपए के साथ उनके कुछ जरूरी सामान भी लूट लिए थे. बस्तर राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव ने 'अतिथि देवो भव:' की भावना को साकार करते हुए उन्हें अपने पैसे से नया कैमरा खरीद कर भेंट किया. बस्तर यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाएं मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी ली. इससे विदेशी सैलानी सेरजी ने बस्तर राजकुमार की अतिथि सत्कार की प्रशंसा करते हुए उनसे विदा लिया.
Last Updated : Mar 16, 2020, 12:47 AM IST