ETV Bharat / state

Chhattisgarh municipal elections 2021: प्रेम नगर में 'विकास' और 'सरकार के नाकामियों' की बुनियाद पर होगा चुनावी टक्कर

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव घोषणा (chhattisgarh civic election announcement) के साथ ही राजनीतिक गलियारे में उबाल है. इसी सरगर्मी के बीच समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने की जद्दोजहद (Struggling to get the supported candidates to win) में कई शीर्ष नेता भी जुट गए हैं. उनकी ओर से लगातार लोगों को लामबद्ध करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसी बीच सूरजपुर जिले के प्रेमनगर नगर पंचायत में इस बार का निकाय चुनाव काफी रोमांचकारी (Municipal elections quite thrilling) और रोचक कलेवर के साथ सामने आने लगा है. तो आइए हम आपको अवगत कराते हैं प्रेमनगर नगर पंचायत में चुनाव को लेकर अभी तक के बन-बिगड़ रहे समीकरणों से...

Chhattisgarh municipal elections 2021
Chhattisgarh municipal elections 2021
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 8:04 PM IST

सूरजपुरः जिले के प्रेमनगर नगर पंचायत में चुनाव (election in premnagar nagar panchayat) के तारीखों का ऐलान होते ही अचानक राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. संभावित प्रत्याशियों में उत्साह (enthusiasm among candidates) है. वह टिकट मिलने से लेकर जीत तक का समीकरण अभी से बिठाने लगे हैं. लेकिन पिछले इतिहास बता रहे हैं कि यहां के मतदाता पहले से ही काफी जागरूक (voters are already aware) हैं और इस बार वह काफी सोच-समझकर ही जिम्मेदारी का बागडोर सौंपने की मूड में हैं.

Chhattisgarh municipal elections 2021

2009 में मिला था नगर पंचायत का दर्जा

सूरजपुर जिले में प्रेम नगर इकलौता नगर पंचायत (Prem Nagar is the only Nagar Panchayat) क्षेत्र है जहां पर चुनाव होना है. यह क्षेत्र भौगोलिक और राजनैतिक कारणों से बहुत महत्वपूर्ण इलाका माना जाता है. प्रेम नगर को 2009 में नगर पंचायत का दर्जा मिला था. 15 वार्डों के इस नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 4954 हैं. इनमें महिला मतदाता 2528 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 2426 है.

बीजेपी का शुरू से रहा है दबदबा

यह आदिवासी बाहुल्य इलाका (tribal dominated area) है. क्षेत्र में भाजपा का बोलबाला रहा है. अभी तक पिछले दो चुनावों में इस नगर पंचायत में भाजपा का ही कब्जा रहा. वर्तमान में भाजपा की दुलर बाई नगर पंचायत अध्यक्ष (town panchayat president) हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि वह इस सीट पर कब्जा करेगी. उसका एजेंडा पिछले तीन सालों में सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखना होगा. विकास के उन्हीं पगडंडियों के सहारे चुनाव फतह करने की तैयारी है. जबकि बीजेपी ने ठीक इसके विपरित राज्य सरकार की नाकामयाबियों को जनता के सामने लाकर राजनीतिक तुष्टीकरण की फिराक में है.

Raipur Municipal Corporation की सामान्य सभा की बैठक में बचे चार मुद्दों पर आज होगी चर्चा

विकास रहा है बड़ा मुद्दा

प्रेमनगर का इलाका आजादी के 50 वर्षों तक ग्राम पंचायत रहा है. इसलिए इस इलाके का सबसे बड़ा मुद्दा विकास ही रहा है. फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया है. सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां की जा रही हैं. 27 नवंबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू ही जाएगी. 3 दिसंबर तक नॉमिनेशन लिया जाएगा. 4 दिसंबर को स्कूटनी, 6 दिसंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी.

शीर्ष नेताओं ने संभाला कमान

30 दिसंबर को वोटिंग और 23 दिसंबर को मतदान डालने की तारीख तय की गई है. प्रेम नगर का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह बागडोर संभालेंगी तो कांग्रेस की कमान प्रेम नगर विधायक और सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साए सिंह के हाथों में होगी. यही वजह है कि यह चुनाव काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा है.

सूरजपुरः जिले के प्रेमनगर नगर पंचायत में चुनाव (election in premnagar nagar panchayat) के तारीखों का ऐलान होते ही अचानक राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. संभावित प्रत्याशियों में उत्साह (enthusiasm among candidates) है. वह टिकट मिलने से लेकर जीत तक का समीकरण अभी से बिठाने लगे हैं. लेकिन पिछले इतिहास बता रहे हैं कि यहां के मतदाता पहले से ही काफी जागरूक (voters are already aware) हैं और इस बार वह काफी सोच-समझकर ही जिम्मेदारी का बागडोर सौंपने की मूड में हैं.

Chhattisgarh municipal elections 2021

2009 में मिला था नगर पंचायत का दर्जा

सूरजपुर जिले में प्रेम नगर इकलौता नगर पंचायत (Prem Nagar is the only Nagar Panchayat) क्षेत्र है जहां पर चुनाव होना है. यह क्षेत्र भौगोलिक और राजनैतिक कारणों से बहुत महत्वपूर्ण इलाका माना जाता है. प्रेम नगर को 2009 में नगर पंचायत का दर्जा मिला था. 15 वार्डों के इस नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 4954 हैं. इनमें महिला मतदाता 2528 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 2426 है.

बीजेपी का शुरू से रहा है दबदबा

यह आदिवासी बाहुल्य इलाका (tribal dominated area) है. क्षेत्र में भाजपा का बोलबाला रहा है. अभी तक पिछले दो चुनावों में इस नगर पंचायत में भाजपा का ही कब्जा रहा. वर्तमान में भाजपा की दुलर बाई नगर पंचायत अध्यक्ष (town panchayat president) हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि वह इस सीट पर कब्जा करेगी. उसका एजेंडा पिछले तीन सालों में सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखना होगा. विकास के उन्हीं पगडंडियों के सहारे चुनाव फतह करने की तैयारी है. जबकि बीजेपी ने ठीक इसके विपरित राज्य सरकार की नाकामयाबियों को जनता के सामने लाकर राजनीतिक तुष्टीकरण की फिराक में है.

Raipur Municipal Corporation की सामान्य सभा की बैठक में बचे चार मुद्दों पर आज होगी चर्चा

विकास रहा है बड़ा मुद्दा

प्रेमनगर का इलाका आजादी के 50 वर्षों तक ग्राम पंचायत रहा है. इसलिए इस इलाके का सबसे बड़ा मुद्दा विकास ही रहा है. फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया है. सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां की जा रही हैं. 27 नवंबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू ही जाएगी. 3 दिसंबर तक नॉमिनेशन लिया जाएगा. 4 दिसंबर को स्कूटनी, 6 दिसंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी.

शीर्ष नेताओं ने संभाला कमान

30 दिसंबर को वोटिंग और 23 दिसंबर को मतदान डालने की तारीख तय की गई है. प्रेम नगर का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह बागडोर संभालेंगी तो कांग्रेस की कमान प्रेम नगर विधायक और सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साए सिंह के हाथों में होगी. यही वजह है कि यह चुनाव काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.