सूरजपुर: प्रतापपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले सड़क हादसे से हुई मौत के केस में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक की मौत सड़क हादसे से नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए सफाई से काम किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपी की पोल खोलकर रखी दी. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
18 जुलाई को प्रतापपुर के खोरमा में एक चार पहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस को खबर दी गई कि, वाहन में बृजकुमार और अजीत टोप्पो सवार थे, लेकिन हादसे में बृजकुमार की मौत हो गई, जबकि अजीत टोप्पो सुरक्षित था.
बृजकुमार के परिजन ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था. परिजन का आरोप था कि बृजकुमार के शरीर में हादसे से चोट के नहीं, बल्कि पैर में धारदार हथियार से हमले के निशान हैं.
सूरजपुर: रफ्तार ने ली जान !, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
ज्यादा खून बहने से बृजकुमार की हुई थी मौत
पुलिस ने बताया कि बृजकुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई, जिसके बाद इस एंगल से जांच शुरू की गई. पुलिस ने मृतक के साथी अजीत टोप्पो से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि घटना की रात बृजकुमार उसके घर आया था. जहां दोनों के बीच विवाद हो गया, गुस्से से आग बबूला होकर अजीत टोप्पो ने बृजकुमार पर चाकू से वार कर दिया. ज्यादा खून बहने से बृजकुमार की मौत हो गई थी.
हत्या या हादसा: आईटीआई कॉलेज की महिला चपरासी की मिली लाश
प्रतापपुर पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
आरोपी ने बताया कि हत्या को हादसा में बदलने के लिए उसने गाड़ी को खोरमा इलाके तरफ लेकर गया और वहां उसने हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कातिल बेनकाब हो गया और फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.