सुकमा: नगर के सिनेमा हॉल में शुक्रवार को जिला पुलिस बल की ओर से यातायात और नक्सलवाद के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए शॉर्ट फिल्म दिखाई गई.
यातायात जागरुकता के लिए बनाई गई शॉर्ट फिल्म में जिला पुलिस बल के जवानों ने ही काम किया है, बाहर से कलाकार नहीं लिए गए हैं. इसके बावजूद मुख्य कलाकार निरीक्षक प्रवीण खलखो, आरक्षक बृज एक्का, स्वाति दीप तिर्की, भावना कोरसे के साथ सभी कलाकारों ने अपना किरदार बखूबी से निभाया है. शॉर्ट फिल्म के अंत में एसपी और कलेक्टर का संदेश भी दिखाया गया है. नक्सलवाद के खिलाफ बनाई गई शॉर्ट फिल्म में सरेंडर नक्सलियों की नाट्य मंडली की ओर से नाच-गाकर लोगों को जागरुकता का संदेश दिया गया है.
लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती है
मामले में एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जिला पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर समय-समय पर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है. बावजूद इसके लोगों की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शॉर्ट फिल्म में बताया गया है कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इसके साथ यह भी दिखाया गया है कि ट्रैफिक नियमों के पालन से इससे कैसे बचा जा सकता है.
प्रोजेक्टर और टीवी के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाई जाएगी फिल्म
एसपी ने यह भी बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों की नाट्य मंडली की ओर से स्थानीय बोली में बनाए गए वीडियो और मूवी जिले के साप्ताहिक हाट-बाजारों के अलावा अंदरूनी इलाकों में प्रोजेक्टर और टीवी के माध्यम से दिखाई जाएगी.
ये अफसर रहे मौजूद
शॉर्ट फिल्म की लॉन्चिंग के दौरान एसपी शलभ सिन्हा और एएसपी सिद्धार्थ तिवारी, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, श्याम मधुकर व ट्रैफिक के डीएसपी अनिल कुमार विश्वकर्मा समेत अन्य अफसर मौजूद रहे.