सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10-10 किलो के दो IED किए बरामद - केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स
सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10-10 किलो का 2 IED (improvised explosive device) बरामद किया है. जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है. सुकमा एसपी कन्हैयालाल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है.
सुकमा: सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों के जवानों ने 10-10 किलो के दो IED (Improvised explosive device) बरामद किए हैं. जिसे सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया. सुकमा एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है.
जवानों ने किया डिफ्यूज
सुकमा एसपी कन्हैयालाल ध्रुव ने बताया कि दोनों IED को CRPF (Central Reserve Police Force) 212 बटालियन और जिला पुलिस बल की टीम ने बरामद किया है. यह दोनों IED किस्टाराम और कडतीगोब्बाल इलाके से बरामद किया गया. दोनों IED को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर निष्क्रिय कर दिया. सुरक्षाबलों की सूझ बूझ से यहां बड़ी घटना होने से टल गई.
सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी
नक्सली हमेशा से ही सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED और स्पाइक्स होल का इस्तेमाल करते आए हैं. ऐसे में 10-10 किलो का दो आईईडी मिलना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है.
सुरक्षाबलों ने लगातार नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी
- 29 अप्रैल को सुकमा के केरलापाल में सुरक्षाबलों ने एक आईईडी किया बरामद
- 23 अप्रैल को दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र से जवानों ने 4 और 5 किलो के दो IED बरामद किए.
- 16 अप्रैल को दंतेवाड़ा से जवानों ने 5 किलो का IED बरामद किया.
- 8 अप्रैल को भी इसी जगह से 5 किलो का एक IED बरामद किया गया.