ETV Bharat / state

मिशन रक्षक से पुलिस बाहरी व्यक्तियों की रखेगी जानकारी,जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम - MISSION RAKSHAK

धमतरी पुलिस ने नवाचार का नया अभियान मिशन रक्षक शुरु किया है.जिसमें बाहरी व्यक्तियों की डिटेल ऑनलाइन रखी जा रही है.

Police keep records of outsiders
मिशन रक्षक से पुलिस बाहरी व्यक्तियों की रखेगी जानकारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2025, 7:18 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 10:11 PM IST

धमतरी : इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में आकर अवैध रुप से रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों में अपराध करने के बाद अपनी पहचान छिपाकर होटल और लॉज में छिप जाते हैं.कुछ किराए के मकान में रहते हैं.कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अपराध के बाद बदमाश शहर छोड़कर फरार हो जाते हैं. इन सब चीजों से बचने के लिए धमतरी पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें बाहरी व्यक्तियों की जानकारी के लिए "मिशन रक्षक" अभियान की शुरु हुआ है. इसके माध्यम से किरायेदारों और होटल या फिर लॉज में ठहरे गेस्ट की जानकारी ली जाती है. संबंधित व्यक्ति के चरित्र सत्यापन के लिए अलग-अलग लिंक और बार कोड को अपने ईमेल के माध्यम से खोलकर जानकारी भर सकते हैं.

जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


एसपी ने दिये हैं निर्देश : धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी थाना प्रभारियों को जिले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. धमतरी जिले में किराए के होटल लॉज में पहचान छिपाकर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने के लिए मिशन रक्षक के तहत अभियान चलाकर सत्यापन किए जाने हेतु निर्देश दिया गया है.

Police keep records of outsiders
मिशन रक्षक से शहर बनेगा सुरक्षित (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इस बारे में डीएसपी नेहा पवार का कहना है कि किराए के मकान या होटल लॉज में जो व्यक्ति रुकते हैं.उनकी जानकारी सुलभ करने के लिए मिशन रक्षक अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत गूगल डॉक लॉन्च किया गया है.उसमें अपने ईमेल आईडी के थ्रू उसमें लॉगिन कर सकते हैं. ईमेल आईडी लॉगिन करते ही आपके पास जो संबंधित थाना और उसमें कुछ कुछ जो डेटा होते हैं जो किराएदार से संबंधित है. वहीं जो होटल में रुकने वाले हैं,उनसे संबंधित है वह जानकारी आ जाएगी. उसमें आप सभी जो कॉलम है उनको भरकर सबमिट कर सकते हैं.

Police keep records of outsiders
किरायेदारों के लिए क्यूआर कोड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ये सारा डॉक्यूमेंट पुलिस के पास कलेक्ट हो जाएगा और उससे बहुत आसानी से हम जितने भी बाहर से आकर के जो व्यक्ति यहां पर निवास करते हैं उनकी जानकारी साझा कर सकते हैं. इस अभियान का उद्देश्य है कि किसी भी मकान मालिक को थाने में आकर के सूचना देने की जरूरत ना हो, वह घर में ही बैठ करके अपने जितने भी किराएदार हैं उनका जो डाटा है वह एंट्री कर सकते हैं. अभी वर्तमान में क्यूआर कोड और लिंक जारी की गई है. एक अभियान के तहत नवाचार किया गया है- नेहा पवार,डीएसपी

Police keep records of outsiders
होटल और लॉज ऑपरेटर्स के लिए क्यूआर कोड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

किरायेदारों के लिए कैसे भरें फॉर्म : किरायेदारों के लिए तैयार लिंक या बार कोड के माध्यम से दिए गए कॉलम में थाना का नाम,मकान मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता,किरायेदार के परिवार की संख्या,किरायेदार का कार्य स्थान पता, किरायेदार का स्थायी पता ,आधार कार्ड,शपथ पत्र जैसी जानकारी को भरकर भेजना है.



होटल और लॉज के मुसाफिरों के लिए भी कॉलम : इसी तरह होटल लॉज के लिए तैयार की गई लिंक या बार कोड में थाना का जहां होटल स्थित है.होटल या लॉज का नाम, पता, मालिक का संपर्क नंबर, होटल या लॉज का संपर्क नंबर, रुकने वाले गेस्ट का पूरा नाम,गेस्ट का स्थायी पता, गेस्ट का रुकने का कारण, कुल व्यक्ति की संख्या, व्यवसाय का प्रकार, रूकने का दिनांक, गेस्ट का आधार कार्ड,अन्य कोई जानकारी को भरकर भेजना है.

धमतरी में पिछले साल क्राइम का गिरा ग्राफ, एसपी ने 21 प्रतिशत कमी का किया दावा

छत्तीसगढ़ में रिश्तों का कत्ल, धमतरी में भाई निकला भाई का हत्यारा, जशपुर में पिता बना बेटे का हत्यारा


धमतरी नगर निगम का चुनावी दंगल, जानिए किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे नेता

धमतरी : इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में आकर अवैध रुप से रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों में अपराध करने के बाद अपनी पहचान छिपाकर होटल और लॉज में छिप जाते हैं.कुछ किराए के मकान में रहते हैं.कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अपराध के बाद बदमाश शहर छोड़कर फरार हो जाते हैं. इन सब चीजों से बचने के लिए धमतरी पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें बाहरी व्यक्तियों की जानकारी के लिए "मिशन रक्षक" अभियान की शुरु हुआ है. इसके माध्यम से किरायेदारों और होटल या फिर लॉज में ठहरे गेस्ट की जानकारी ली जाती है. संबंधित व्यक्ति के चरित्र सत्यापन के लिए अलग-अलग लिंक और बार कोड को अपने ईमेल के माध्यम से खोलकर जानकारी भर सकते हैं.

जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


एसपी ने दिये हैं निर्देश : धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी थाना प्रभारियों को जिले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. धमतरी जिले में किराए के होटल लॉज में पहचान छिपाकर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने के लिए मिशन रक्षक के तहत अभियान चलाकर सत्यापन किए जाने हेतु निर्देश दिया गया है.

Police keep records of outsiders
मिशन रक्षक से शहर बनेगा सुरक्षित (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इस बारे में डीएसपी नेहा पवार का कहना है कि किराए के मकान या होटल लॉज में जो व्यक्ति रुकते हैं.उनकी जानकारी सुलभ करने के लिए मिशन रक्षक अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत गूगल डॉक लॉन्च किया गया है.उसमें अपने ईमेल आईडी के थ्रू उसमें लॉगिन कर सकते हैं. ईमेल आईडी लॉगिन करते ही आपके पास जो संबंधित थाना और उसमें कुछ कुछ जो डेटा होते हैं जो किराएदार से संबंधित है. वहीं जो होटल में रुकने वाले हैं,उनसे संबंधित है वह जानकारी आ जाएगी. उसमें आप सभी जो कॉलम है उनको भरकर सबमिट कर सकते हैं.

Police keep records of outsiders
किरायेदारों के लिए क्यूआर कोड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ये सारा डॉक्यूमेंट पुलिस के पास कलेक्ट हो जाएगा और उससे बहुत आसानी से हम जितने भी बाहर से आकर के जो व्यक्ति यहां पर निवास करते हैं उनकी जानकारी साझा कर सकते हैं. इस अभियान का उद्देश्य है कि किसी भी मकान मालिक को थाने में आकर के सूचना देने की जरूरत ना हो, वह घर में ही बैठ करके अपने जितने भी किराएदार हैं उनका जो डाटा है वह एंट्री कर सकते हैं. अभी वर्तमान में क्यूआर कोड और लिंक जारी की गई है. एक अभियान के तहत नवाचार किया गया है- नेहा पवार,डीएसपी

Police keep records of outsiders
होटल और लॉज ऑपरेटर्स के लिए क्यूआर कोड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

किरायेदारों के लिए कैसे भरें फॉर्म : किरायेदारों के लिए तैयार लिंक या बार कोड के माध्यम से दिए गए कॉलम में थाना का नाम,मकान मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता,किरायेदार के परिवार की संख्या,किरायेदार का कार्य स्थान पता, किरायेदार का स्थायी पता ,आधार कार्ड,शपथ पत्र जैसी जानकारी को भरकर भेजना है.



होटल और लॉज के मुसाफिरों के लिए भी कॉलम : इसी तरह होटल लॉज के लिए तैयार की गई लिंक या बार कोड में थाना का जहां होटल स्थित है.होटल या लॉज का नाम, पता, मालिक का संपर्क नंबर, होटल या लॉज का संपर्क नंबर, रुकने वाले गेस्ट का पूरा नाम,गेस्ट का स्थायी पता, गेस्ट का रुकने का कारण, कुल व्यक्ति की संख्या, व्यवसाय का प्रकार, रूकने का दिनांक, गेस्ट का आधार कार्ड,अन्य कोई जानकारी को भरकर भेजना है.

धमतरी में पिछले साल क्राइम का गिरा ग्राफ, एसपी ने 21 प्रतिशत कमी का किया दावा

छत्तीसगढ़ में रिश्तों का कत्ल, धमतरी में भाई निकला भाई का हत्यारा, जशपुर में पिता बना बेटे का हत्यारा


धमतरी नगर निगम का चुनावी दंगल, जानिए किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे नेता

Last Updated : Jan 14, 2025, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.