बलरामपुर: तीन दिवसीय तातापानी मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ सीएम विष्णु देव साय ने किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिले को 177 करोड़ के विकास कार्यों की बड़ी सौगात भी भेंट की. तातापानी महोत्सव में सीएम साय के साथ कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल हुए. सीएम ने प्राचीन तपेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा कर देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. सीएम ने संक्रांति के मौके पर बच्चों के साथ पतंगबाजी का भी आनंद लिया.
तातापानी मकर संक्रांति महोत्सव: दो दिवसीय तातापानी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम साय ने कहा कि यहां का नजारा अपने आप में अलग होता है. सीएम ने इस मौके पर प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी. दो दिवसीय तातापानी महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. महोत्सव के दौरान किसान सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. सीएम ने बलरामपुर शासकीय कॉलेज के लिए ऑडिटोरियम के निर्माण का भी ऐलान किया.
आगामी नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी बेहतीन प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है. जिस तरह से हमने कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा में हराया उसी तरह से फिर हराएंगे. नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएगा - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
300 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद: तातापानी महोत्सव में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले के 300 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. सीएम साय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
प्रदर्शनी स्टॉल पर पहुंचे सीएम: तातापानी महोत्सव में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉल का जायजा लिया. स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पशुधन विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग के स्टॉलों पर सीएम पहुंचे.