ETV Bharat / state

बहन की रील्स पर कमेंट पढ़ भड़का भाई, युवक पर किया चाकू से हमला - ATTACKED BY KNIFE

सोशल मीडिया में लड़की की रील्स पर कमेंट करना युवक पर भारी पड़ गया.लड़की के भाई ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.

youth attacked by knife
युवक पर किया चाकू से हमला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2025, 7:18 PM IST

धमतरी : धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में युवती के रील्स में कमेंट करना एक युवक को भारी पड़ गया.युवती के भाई ने युवक पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया.हमले के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने इंस्टाग्राम में रील देखने के दौरान सिर्फ aise ka लिखकर कमेंट किया था. जिसे युवती के भाई ने पढ़ा और फिर विवाद शुरु हुआ.

लड़की भाई ने कमेंट करने वाले युवक को बुलाया : लड़की के भाई युवक का कमेंट देखने के बाद उसे इंस्टाग्राम से ही कॉल किया,इस दौरान युवक ने कॉल उठाया और अपना नंबर दिया. पीड़ित ने बताया कि फोन आने के बाद उसने सामने वाले को अपना मोबाइल नंबर दिया. मोबाइल में एक लड़के ने फोन कर उसे एक जगह पर बुलाया. जब युवक बताए गए जगह पर पहुंचा तो पहले से ही वहां पर 4-5 लोग मौजूद थे.जिन्होंने पहले गाली गलौज शुरु की.इसके बाद युवक की पिटाई करने के बाद चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक की छाती, कमर और हाथ में चोट आई है. इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल लाया गया था. जहां से उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बहन की रील्स पर कमेंट पढ़ भड़का भाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. एक युवक अस्पताल में भर्ती है. जिस पर अस्पताल में जाकर पतासाजी की गई.पता चला कि गांव के ही युवक ने हमला किया है.युवक का बयान ले लिया गया है.मामले की जांच की जा रही है - सन्नी दुबे, थाना प्रभारी अर्जुनी


आपको बता दें कि रील बनाना इन दिनों एक फैशन बन चुका है.रील्स के चक्कर में लोग खतरों को भी अनदेखा करते हैं. लाखों युवा अपना कीमती समय रील्स में बर्बाद करते देखें जा सकते हैं.ताजा मामले में युवक ने रील्स में सिर्फ कमेंट किया और उसकी जान पर बन आई.

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, हालत गंभीर

नए साल पर पुरानी रंजिश में हत्या, दोस्त से गाली गलौच करना पड़ा भारी

प्रेमी प्रेमिका निकले चाकूबाज, गुंडे बुलाकर युवक को पीटा, गार्डन में हुई गुंडागर्दी

धमतरी : धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में युवती के रील्स में कमेंट करना एक युवक को भारी पड़ गया.युवती के भाई ने युवक पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया.हमले के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने इंस्टाग्राम में रील देखने के दौरान सिर्फ aise ka लिखकर कमेंट किया था. जिसे युवती के भाई ने पढ़ा और फिर विवाद शुरु हुआ.

लड़की भाई ने कमेंट करने वाले युवक को बुलाया : लड़की के भाई युवक का कमेंट देखने के बाद उसे इंस्टाग्राम से ही कॉल किया,इस दौरान युवक ने कॉल उठाया और अपना नंबर दिया. पीड़ित ने बताया कि फोन आने के बाद उसने सामने वाले को अपना मोबाइल नंबर दिया. मोबाइल में एक लड़के ने फोन कर उसे एक जगह पर बुलाया. जब युवक बताए गए जगह पर पहुंचा तो पहले से ही वहां पर 4-5 लोग मौजूद थे.जिन्होंने पहले गाली गलौज शुरु की.इसके बाद युवक की पिटाई करने के बाद चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक की छाती, कमर और हाथ में चोट आई है. इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल लाया गया था. जहां से उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बहन की रील्स पर कमेंट पढ़ भड़का भाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. एक युवक अस्पताल में भर्ती है. जिस पर अस्पताल में जाकर पतासाजी की गई.पता चला कि गांव के ही युवक ने हमला किया है.युवक का बयान ले लिया गया है.मामले की जांच की जा रही है - सन्नी दुबे, थाना प्रभारी अर्जुनी


आपको बता दें कि रील बनाना इन दिनों एक फैशन बन चुका है.रील्स के चक्कर में लोग खतरों को भी अनदेखा करते हैं. लाखों युवा अपना कीमती समय रील्स में बर्बाद करते देखें जा सकते हैं.ताजा मामले में युवक ने रील्स में सिर्फ कमेंट किया और उसकी जान पर बन आई.

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, हालत गंभीर

नए साल पर पुरानी रंजिश में हत्या, दोस्त से गाली गलौच करना पड़ा भारी

प्रेमी प्रेमिका निकले चाकूबाज, गुंडे बुलाकर युवक को पीटा, गार्डन में हुई गुंडागर्दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.