ETV Bharat / state

सुकमा : अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ से चुनाव कराकर लौटा दल, कलेक्टर ने फूल देकर किया स्वागत - कलेक्टर ने फूल देकर किया स्वागत

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद देर शाम चिंतागुफा, चिंतलनार और जगरगुंडा के मतदान दल वापस लौटे.

कलेक्टर ने फूल देकर किया स्वागत
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 8:15 PM IST

सुकमा : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद देर शाम चिंतागुफा, चिंतलनार और जगरगुंडा के मतदान दल वापस लौटे. इस दौरान पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार और जिला पंचायत सीईओ ऋचा चौधरी ने मतदान दल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया.

पोलिंग बूथ से चुनाव कराकर लौटा दल

गुरुवार शाम चिन्तागुफा, चिंतलनार और जगरगुंडा के कुल 7 मतदान केंद्र के 28 कर्मचारी, दो सेक्टर अधिकारी और एक इंजीनियर समेत 31 अधिकारी-कर्मचारियों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से लाया गया. हेलिपैड से सभी कर्मचारियों को बस से पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया.

कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि, 'कर्मचारियों को सुरक्षित लाना बड़ी चुनौती है. सभी कर्मचारियों ने सराहनीय काम किया है. पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम किए गए हैं जब तक पूरा दल नहीं लौट आता, तब तक राहत की सांस नहीं ली जा सकती'.

उन्होंने कहा कि, 'ओवरऑल जिले में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है अभी और भी दल आने शेष हैं, उसके बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.

सुकमा : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद देर शाम चिंतागुफा, चिंतलनार और जगरगुंडा के मतदान दल वापस लौटे. इस दौरान पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार और जिला पंचायत सीईओ ऋचा चौधरी ने मतदान दल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया.

पोलिंग बूथ से चुनाव कराकर लौटा दल

गुरुवार शाम चिन्तागुफा, चिंतलनार और जगरगुंडा के कुल 7 मतदान केंद्र के 28 कर्मचारी, दो सेक्टर अधिकारी और एक इंजीनियर समेत 31 अधिकारी-कर्मचारियों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से लाया गया. हेलिपैड से सभी कर्मचारियों को बस से पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया.

कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि, 'कर्मचारियों को सुरक्षित लाना बड़ी चुनौती है. सभी कर्मचारियों ने सराहनीय काम किया है. पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम किए गए हैं जब तक पूरा दल नहीं लौट आता, तब तक राहत की सांस नहीं ली जा सकती'.

उन्होंने कहा कि, 'ओवरऑल जिले में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है अभी और भी दल आने शेष हैं, उसके बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.

Intro:अतिसंवेदनशील मतदान के केंद्रों में चुनाव कराकर लौटा दल, कलेक्टर और सीईओ ने किया पुष्पगुच्छ से स्वागत...

सुकमा. लोक सभा चुनाव की समय सीमा समाप्त होने के बाद देर शाम मतदान दलों के लौटने का सिलसिला शूरु हो गया है। चिन्तागुफ़ा, चिंतलनार और जगरगुंडा के मतदान दल लौट आये। पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार और जिला पंचायत सीईओ ऋचा चौधरी ने मतदान दल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कलेक्टर ने कर्मचारियो से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

गुरुवार शाम चिन्तागुफ़ा, चिंतलनार और जगरगुंडा के कुल 7 मतदान केंद्र के 28 कर्मचारी, दो सेक्टर अधिकारी और एक इंजीनियर समेत 31 अधिकारी-कर्मचारियो को वायु सेना के चॉपर से लाया गया। हेलिपैड से सभी कर्मचारियो को बस से पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम के लिए रवाना किया।

कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि कर्मचारियो को सुरक्षित लाना बड़ी चुनौती है। अभी तक कर्मकहरियों ने सरहानीय काम किया है। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतेज़ाम किये है। जब तक पूरा दल नही लौट आता तब तक राहत की सांस नही ली जा सकती. चंदन कुमार ने बताया कि ओवरआल जिले में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी और भी दल आने शेष है। उसके बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।



Body:मतदान दल


Conclusion:मतदान दल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.