ETV Bharat / state

सुकमा: चूने का नाम पर सीएमओ ने लगाया 6 लाख का चूना!

author img

By

Published : Mar 7, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Mar 7, 2019, 1:01 PM IST

सुकमा नगर पालिका सीएमओ पर बिना अनुमति पेयजल शुद्धिकरण के नाम पर एलम और चूना खरीदी में भारी अनियमितता का आरोप लगा है. पीआईसी सदस्यों ने सीएमओ पर इस सौदे में 6 लाख रुपये का हेरफेरी का आरोप लगाया है.

चूना खरीदी में अनियमितता का आरोप

सुकमा: नगर पालिका सुकमा के प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के सदस्यों ने सीएमओ विकास पाटले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएमओ पर बिना अनुमति पेयजल शुद्धिकरण के नाम पर एलम और चूना खरीदी का आरोप लगाया है. पीआईसी सदस्यों ने सीएमओ पर इस सौदे में 6 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है.

वीडियो

प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्यों का आरोप है कि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पाटले नगर पालिका के ट्रैक्टर, टैंकर और अन्य कई शासकीय सामग्री को बिना निर्धारित मूल्य के ही बेच दिया है. मामले में पीआईसी के सदस्यों के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता धनीराम बारसे, मानसिंह सोमवंशी ने बुधवार को सुकमा कलेक्टर चंदन कश्यप से मुलाकात की और सीएमओ के खिलाफ जांच की मांग की है.

30 पैकेट चूना और 30 फिटकरी
पीआईसी के सदस्यों ने बताया कि, नगर पालिका सुकमा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने 6 लाख रुपये खर्च कर पेयजल शुद्धिकरण के लिए एलम और चुना खरीदा है. जिसमें दो सौ पैकेट चूना और ढाई सौ पीस एलम खरीदी का दावा किया है. जबकि 30 पैकेट चूना और 30 फिटकरी मिली है.

खरीदी से पहले ही कर दिया गया भुगतान
नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत नायक का आरोप है कि, एलम और चूना खरीदी में सीएमओ ने जमकर मनमानी की है. सीएमओ ने खरीदी से पहले ही सप्लायर को भुगतान कर दिया था. 6 लाख की लागत से खरीदी गई एलम और चूना की डिलीवरी 23 और 30 जनवरी को दिखाया गया है. जबकि भुगतान 10 और 19 जनवरी को ही कर दिया गया. शासकीय दस्तावेजों में सीएमओ ने दो सौ पैकेट चूना और ढाई सौ पीस एलम खरीदना बताया है. जबकि एलम की जगह फिटकरी और चूना पाया गया है. वर्तमान में एलम की जगह प्रतिबंधित फिटकरी का इस्तेमाल पेयजल शुद्धिकरण में किया जा रहा है. जो इंसान के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है.

undefined

सामान्य सभा और पीआईसी की बैठक जरूरी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मानसिंह सोमवंशी ने बताया कि सीएमओ ने क्रय नियमों को पूरी तरह ताक पर रख कर एलम और चूना की खरीदी की गई है. नगर पालिका नियम के तहत किसी भी क्रय या विक्रय से पहले सामान्य सभा और पीआईसी की बैठक बुलाई जाती है. बैठक में ही सर्वसम्मति से क्रय-विक्रय या निर्माण पर फैसला लिया जाता है. इसके बाद ही कोई समान का क्रय या विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित की जाती है. एलम-चूना खरीदी और ट्रैक्टर-टैंकर के विक्रय के मामले में ऐसा न कर सीएमओ ने नियम विरुद्ध काम किया है.

सुकमा: नगर पालिका सुकमा के प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के सदस्यों ने सीएमओ विकास पाटले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएमओ पर बिना अनुमति पेयजल शुद्धिकरण के नाम पर एलम और चूना खरीदी का आरोप लगाया है. पीआईसी सदस्यों ने सीएमओ पर इस सौदे में 6 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है.

वीडियो

प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्यों का आरोप है कि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पाटले नगर पालिका के ट्रैक्टर, टैंकर और अन्य कई शासकीय सामग्री को बिना निर्धारित मूल्य के ही बेच दिया है. मामले में पीआईसी के सदस्यों के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता धनीराम बारसे, मानसिंह सोमवंशी ने बुधवार को सुकमा कलेक्टर चंदन कश्यप से मुलाकात की और सीएमओ के खिलाफ जांच की मांग की है.

30 पैकेट चूना और 30 फिटकरी
पीआईसी के सदस्यों ने बताया कि, नगर पालिका सुकमा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने 6 लाख रुपये खर्च कर पेयजल शुद्धिकरण के लिए एलम और चुना खरीदा है. जिसमें दो सौ पैकेट चूना और ढाई सौ पीस एलम खरीदी का दावा किया है. जबकि 30 पैकेट चूना और 30 फिटकरी मिली है.

खरीदी से पहले ही कर दिया गया भुगतान
नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत नायक का आरोप है कि, एलम और चूना खरीदी में सीएमओ ने जमकर मनमानी की है. सीएमओ ने खरीदी से पहले ही सप्लायर को भुगतान कर दिया था. 6 लाख की लागत से खरीदी गई एलम और चूना की डिलीवरी 23 और 30 जनवरी को दिखाया गया है. जबकि भुगतान 10 और 19 जनवरी को ही कर दिया गया. शासकीय दस्तावेजों में सीएमओ ने दो सौ पैकेट चूना और ढाई सौ पीस एलम खरीदना बताया है. जबकि एलम की जगह फिटकरी और चूना पाया गया है. वर्तमान में एलम की जगह प्रतिबंधित फिटकरी का इस्तेमाल पेयजल शुद्धिकरण में किया जा रहा है. जो इंसान के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है.

undefined

सामान्य सभा और पीआईसी की बैठक जरूरी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मानसिंह सोमवंशी ने बताया कि सीएमओ ने क्रय नियमों को पूरी तरह ताक पर रख कर एलम और चूना की खरीदी की गई है. नगर पालिका नियम के तहत किसी भी क्रय या विक्रय से पहले सामान्य सभा और पीआईसी की बैठक बुलाई जाती है. बैठक में ही सर्वसम्मति से क्रय-विक्रय या निर्माण पर फैसला लिया जाता है. इसके बाद ही कोई समान का क्रय या विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित की जाती है. एलम-चूना खरीदी और ट्रैक्टर-टैंकर के विक्रय के मामले में ऐसा न कर सीएमओ ने नियम विरुद्ध काम किया है.

Intro:
सुकमा नगरपालिका में एलम और चुना खरीदी के नाम पर 6 लाख का घोटाला...
पीआईसी सदस्यों ने लगाया सीएमओ पर मनमानी और गबन का आरोप...

सुकमा. नगर पालिका के समस्त पीआईसी सदस्यों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पाटले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीआईसी की अनुमति के बगैर फ़िल्टर प्लांट में पेयजल शुद्धिकरण के नाम एलम और चुना खरीदी में 6 लाख रुपये का हेरफेर करने का आरोप लगाया है। इतना ही नही पीआईसी सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटले ने ट्रेक्टर, टैंकर और अन्य शासकीय सामग्री का बिना निर्धारित मूल्य के ही बेच दिया गया।

इस संबंध में समस्त पीआईसी सदस्यों समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता धनीराम बारसे, मानसिंह सोमवंशी ने बुधवार को कलेक्टर चंदन कश्यप से मुलाकात की और सीएमओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे शिकायत पर में नगर पालिका सुकमा के पीआईसी सदस्यों ने कहा है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने 6 लाख रुपये खर्च कर पेयजल शुद्धिकरण के लिए एलम और चुना खरीदा है। उक्त सामग्री क्रय करने हेतु सीएमओ द्वारा नियम विरुद्ध पीआईसी की बैठक नही बुलाई। सीएमओ ने दो सौ पैकेट चुना और ढाई सौ नग एलम खरीदी करने का दावा किया है। जबकि 30 पैकेट चुना और एलम की जगह 30 फिटकरी पाया गया है।

खरीदी से पहले कर दिया भुकतान...
नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत नायक ने बताया कि एलम और चुना खरीदी में सीएमओ द्वारा जमकर मनमानी की गई है। खरीदी से पहले ही सप्लायर को अग्रिम भुकतान कर दिया गया। 6 लाख की लागत से खरीदी गई एलम और फटकारी की डिलीवरी 23 और 30 जनवरी को दर्शाया गया है। जबकि भुकतान 10 और 19 जनवरी को ही कर दिया गया। शासकीय दस्तावेजों में सीएमओ ने दो सौ पैकेट चूना और ढाई सौ नग एलम खरीदना बताया है। जबकि एलम की जगह फिटकरी और चुना पाया गया। वर्तमान में एलम की जगह प्रतिबंधित फिटकरी का इस्तेमाल पेयजल शुद्धिकरण में किया जा रहा है। जो मनुष्य के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है। श्री नायक ने पूरे मामले में एलम और चुना क्रय में बड़े फर्जीवाड़े की आशंका जताई है।

सामान्य सभा और पीआईसी की बैठक जरूरी
भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंग सोमवंशी ने बताया कि सीएमओ ने क्रय नियमो को पूरी तरह ताक में रख कर एलम और फिटकरी का क्रय किया है। नगर पालिका अंतर्गत किसी भी क्रय या विक्रय करने से पूर्व सामान्य सभा व पीआईसी बैठक बुलाई जाती है। बैठक में ही सर्वसम्मति से क्रय-विक्रय या निर्माण पर निर्णय लिया जाता है। इसके बाद उक्त सामग्री के क्रय या विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित की जाती है। एलम-चुना खरीदी और ट्रेक्टर-टैंकर के विक्रय के मामले में ऐसा न कर सीएमओ ने नियम विरूद्ध काम किया है।

बाइट: 01- रमाकान्त नायक, उपाध्यक्ष नगर पालिका सुकमा(युवा)

बाइट 02- मानसिंग सोमवंशी, भाजपा नेता(बुजुर्ग)




Body:सुकमा नगरपालिका में एलम और चुना खरीदी के नाम पर 6 लाख का घोटाला...


Conclusion:सुकमा नगरपालिका में एलम और चुना खरीदी के नाम पर 6 लाख का घोटाला...
Last Updated : Mar 7, 2019, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.