ETV Bharat / bharat

गुजरात: सूरत के पास रेल पलटाने की साजिश, फिश प्लेट और चाबियों को खोला - Attempt to Overturn Train At Surat

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Attempt to overturn train near Surat: रेल को पलटाने की तमाम घटनाएं हो रही है. ये लोग कौन हैं जो लोगों की जान से खेल रहे हैं. रेलवे को समय रहते इसका हल निकालना होगा.

ATTEMPT TO OVERTURN TRAIN AT SURAT
सूरत के पास रेल पलटाने की साजिश (ANI VIdeo)

सूरत: गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. वडोदरा डिविजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते साजिश का पर्दाफाश हो गया और हादसा होने से बच गया. जैसे ही मामले की जानकारी हुई वैसे ही जांच शुरू की गई और पता चला कि रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट और चाबियों को खोल दिया गया था.

वडोदरा डिविजन ने यह भी बताया कि साजिश के तहत किसी अज्ञात शख्स ने यह हरकत की है. इस साजिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेल सेवाएं दोबारा से शुरू कर दी गई हैं.

यह है पूरा मामला
रेलवे डिविजन ने कहा कि यह घटना तड़के 5 बजकर 25 मिनट की है. सूरत के पास किम स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर रख दिया था, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते हादसा नहीं हुआ. रेलवे के की-मैन सुभाष कुमार जब ट्रैक का निरीक्षण करने गए तो उन्होंने पाया कि किसी शख्स ने यह हरकत की है. उन्होंने फौरन स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. रेलवे ने समय रहते स्थिति को संभाला और ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवाई.

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब रेल पलटाने की साजिश रची गई, लेकिन रेलवे ने हालात को संभाला और जानमाल के नुकसान होने से रोका.

पढ़ें: कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के बाद सतर्कता बढ़ी, दिल्ली में ट्रैक की नाइट पेट्रोलिंग शुरू

सूरत: गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. वडोदरा डिविजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते साजिश का पर्दाफाश हो गया और हादसा होने से बच गया. जैसे ही मामले की जानकारी हुई वैसे ही जांच शुरू की गई और पता चला कि रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट और चाबियों को खोल दिया गया था.

वडोदरा डिविजन ने यह भी बताया कि साजिश के तहत किसी अज्ञात शख्स ने यह हरकत की है. इस साजिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेल सेवाएं दोबारा से शुरू कर दी गई हैं.

यह है पूरा मामला
रेलवे डिविजन ने कहा कि यह घटना तड़के 5 बजकर 25 मिनट की है. सूरत के पास किम स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर रख दिया था, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते हादसा नहीं हुआ. रेलवे के की-मैन सुभाष कुमार जब ट्रैक का निरीक्षण करने गए तो उन्होंने पाया कि किसी शख्स ने यह हरकत की है. उन्होंने फौरन स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. रेलवे ने समय रहते स्थिति को संभाला और ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवाई.

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब रेल पलटाने की साजिश रची गई, लेकिन रेलवे ने हालात को संभाला और जानमाल के नुकसान होने से रोका.

पढ़ें: कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के बाद सतर्कता बढ़ी, दिल्ली में ट्रैक की नाइट पेट्रोलिंग शुरू

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.