दंतेवाड़ा: पोंदुम गांव से अपहृत बच्चे का पता चल गया है. बच्चा धमतरी जिले के नगरी केरेगांव हाईवे पर सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला. बच्चे का पता चलने पर पुलिस ने परिजनों को बच्चे की फोटो दिखाकर पुष्टि कराई. इसके बाद परिजन और पुलिस बच्चे को लेने धमतरी रवाना हुए.
धमतरी में सड़क किनारे मिला बच्चा: पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दंतेवाड़ा में 1 सितंबर को लगभग शाम 4 बजे के आसपास 6 महीने के बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी मिलते ही केस दर्ज किया गया. एक विशेष टीम लगाई गई. इस मामले में धमतरी में 6 महीने का बच्चा बरामद हुआ. बच्चे की फोटो परिजनों को दिखाई गई. परिजनों ने उनका बच्चा होने की पुष्टि की. जिसके बाद परिजनों को पुलिस टीम के साथ धमतरी रवाना किया गया.
आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर: एसपी ने बताया कि बच्चा सही सलामत है. सड़क किनारे धमतरी में बच्चा लावारिस हालत में मिला है. मामले की जांच जारी है. पुलिस को अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एसपी का दावा है कि आरोपियों के बारे में भी जल्द पता लगा लिया जाएगा.
बच्चे के अपहरण के बाद सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा: 1 सितंबर को बच्चे के अपहरण के 15 दिन के बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिलने पर सर्व आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया. आंदोलन करने के साथ ही जिला बंद किया गया. राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश तेज कर दी.