नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत बेहद मजबूत स्थिति में हैं. पहली पारी में भारत ने खराब शुरुआत के बाद अंत में एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया उसके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम को 149 रन पर समेच दिया.
इस मैच में भारत की वापसी में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का खास योगदान रहा. अश्विन ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला. उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 199 रन की साझेदारी की जिसमें जडेजा का 86 और 113 रन शामिल थे. अश्विन ने शतकीय पारी के बाद रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की.
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में अश्विन ने कहा, 'हमने काफी संवाद और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए हैं। एक समय पर, मैं पर्याप्त ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था, तब जड्डू ने मेरी मदद की. उन्होंने आगे कहा, रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी पिछले कुछ सालों में मेरे लिए काफी प्रेरणा रही है. जिस तरह से उन्होंने अपने खेल को जमने दिया और जिस तरह से उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. वह हमेशा एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और यह मेरे लिए प्रेरणा है.
They led #TeamIndia's fightback with the bat in Chennai 😎
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Hear from the two 𝙍𝙖𝙫𝙞𝙨 on that partnership, banter, insights and more 👌👌 - By @RajalArora
Watch The Feature 🎥🔽 #INDvBAN | @ashwinravi99 | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank
शतक पर बोलते हुए आर अश्विन ने कहा, 'मेरे पिता स्टेडियम में थे और वह मेरी पारी से बेहद खुश थे. उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हें अब तक की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए देखा है, और यह मेरे लिए वाकई खास था.
इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी अश्विन की तारीफ की, रविंद्र जडेजा ने कहा 'मैंने ऐश से कहा, हमें इरादे सकारात्मक रखने चाहिए और गेंदबाज को जमने नहीं देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, रवि शास्त्री ने जब मुझसे पूछा आपने ऐश को सलाह दी है क्या तो मैंने बोला ऐश को उसकी जरूरत ही नही हैं.
बता दें, भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में हैं. भारत दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 348 रन की बढ़त ले चुका है. ऐसे में अदक भारत 500 के करीब स्कोर करता है तो बांग्लादेश के लिए यह स्कोर हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.