ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की 20 साल पुरानी फिल्म ने री-रिलीज होकर रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले 100 करोड़ रुपये - Veer Zaara history Box office - VEER ZAARA HISTORY BOX OFFICE

Veer Zaara Creates History Box Office: शाहरुख खान की 20 साल पुरानी इस लव-स्टोरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज होने पर इतिहास रच दिया है. वीर जारा ने 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

Veer Zaara creates history Box office
शाहरुख खान की 20 साल पुरानी फिल्म (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 21, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 12:25 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर 20 साल पुरानी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'वीर जारा' ने री-रिलीज होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. वीर जारा साल 2004 में रिलीज हुई थी और आज फिर से रिलीज होने पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वीर जारा एक भारत-पाक सीम के बीच प्यार की कहानी है, जो आज भी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म के गाने आज भी लोगों के जहन में हैं. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म वीर-जारा हाल ही में री-रिलीज हुई है.

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की इस लव-स्टोरी फिल्म वीर जारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इससे पहले तुम्बाड ने री-रिलीज होकर यह कारनामा किया था. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वीर जारा की री-रिलीज का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म 203 सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म अपने दूसरे वीक में एंटर कर चुकी है. फिल्म नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये में भी देखी गई है.

वीर जारा ने पहले दिन 20 लाख, दूसरे दिन 32 लाख, तीसरे दिन 38 लाख, चौथे दिन 20 लाख, पांचवें दिन 18 लाख, छठे दिन 15 लाख, सातवें दिन 14 लाख, आठवें दिन 1.57 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस बटोरे हैं.वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

बता दें, साल 2004 में फिल्म वीर जारा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 61 करोड़ रुपये, ओवरसीज में 37 करोड़, कुल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 98 करोड़ रुपये का किया था. फिल्म वीर-जारा में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज वाजपेयी और बोमन ईरानी अहम रोल में नजर आए थे.

ये भी पढे़ं :

टाइट जींस, टी-शर्ट से दुखी थे शाहरुख खान, KKHH के सेट पर करण जौहर के आगे SRK की एक ना चली थी - kuch kuch hota hai SRK

WATCH : मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान, लुक देखते ही बोले फैंस- डॉन आ गया - Shah Rukh Khan

श्रद्धा कपूर ने तोड़ डाला शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, 'जवान' से कमाई में आगे निकली 'स्त्री 2' - Stree 2 beats Jawan


हैदराबाद : शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर 20 साल पुरानी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'वीर जारा' ने री-रिलीज होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. वीर जारा साल 2004 में रिलीज हुई थी और आज फिर से रिलीज होने पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वीर जारा एक भारत-पाक सीम के बीच प्यार की कहानी है, जो आज भी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म के गाने आज भी लोगों के जहन में हैं. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म वीर-जारा हाल ही में री-रिलीज हुई है.

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की इस लव-स्टोरी फिल्म वीर जारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इससे पहले तुम्बाड ने री-रिलीज होकर यह कारनामा किया था. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वीर जारा की री-रिलीज का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म 203 सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म अपने दूसरे वीक में एंटर कर चुकी है. फिल्म नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये में भी देखी गई है.

वीर जारा ने पहले दिन 20 लाख, दूसरे दिन 32 लाख, तीसरे दिन 38 लाख, चौथे दिन 20 लाख, पांचवें दिन 18 लाख, छठे दिन 15 लाख, सातवें दिन 14 लाख, आठवें दिन 1.57 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस बटोरे हैं.वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

बता दें, साल 2004 में फिल्म वीर जारा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 61 करोड़ रुपये, ओवरसीज में 37 करोड़, कुल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 98 करोड़ रुपये का किया था. फिल्म वीर-जारा में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज वाजपेयी और बोमन ईरानी अहम रोल में नजर आए थे.

ये भी पढे़ं :

टाइट जींस, टी-शर्ट से दुखी थे शाहरुख खान, KKHH के सेट पर करण जौहर के आगे SRK की एक ना चली थी - kuch kuch hota hai SRK

WATCH : मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान, लुक देखते ही बोले फैंस- डॉन आ गया - Shah Rukh Khan

श्रद्धा कपूर ने तोड़ डाला शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, 'जवान' से कमाई में आगे निकली 'स्त्री 2' - Stree 2 beats Jawan


Last Updated : Sep 21, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.