हैदराबाद : शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर 20 साल पुरानी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'वीर जारा' ने री-रिलीज होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. वीर जारा साल 2004 में रिलीज हुई थी और आज फिर से रिलीज होने पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वीर जारा एक भारत-पाक सीम के बीच प्यार की कहानी है, जो आज भी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म के गाने आज भी लोगों के जहन में हैं. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म वीर-जारा हाल ही में री-रिलीज हुई है.
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की इस लव-स्टोरी फिल्म वीर जारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इससे पहले तुम्बाड ने री-रिलीज होकर यह कारनामा किया था. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वीर जारा की री-रिलीज का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म 203 सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म अपने दूसरे वीक में एंटर कर चुकी है. फिल्म नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये में भी देखी गई है.
वीर जारा ने पहले दिन 20 लाख, दूसरे दिन 32 लाख, तीसरे दिन 38 लाख, चौथे दिन 20 लाख, पांचवें दिन 18 लाख, छठे दिन 15 लाख, सातवें दिन 14 लाख, आठवें दिन 1.57 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस बटोरे हैं.वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
बता दें, साल 2004 में फिल्म वीर जारा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 61 करोड़ रुपये, ओवरसीज में 37 करोड़, कुल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 98 करोड़ रुपये का किया था. फिल्म वीर-जारा में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज वाजपेयी और बोमन ईरानी अहम रोल में नजर आए थे.
ये भी पढे़ं : WATCH : मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान, लुक देखते ही बोले फैंस- डॉन आ गया - Shah Rukh Khan |